सर्पदंश से बचाव का दिया प्रशिक्षण

गाजीपुर। प्रदेश के तीन जनपदों सोनभद्र, बाराबंकी एवं गाजीपुर में सर्पदंश प्रबंधन हेतु पाइलेट प्रोजक्ट चलाया जाना सुनिश्चित हुआ है। जनपद में 01-04-2023 से 31-12-20203 तक कुल 47 सर्पदंश व्यक्तियों की मृत्यु हुई है एवं उनको 4-4 लाख का अहैतुक सहायता दिया गया है। सर्पदंश से मृत्यु को न्यून करने हेतु जनपद में जागरूकता ⁄ प्रशिक्षण कार्यक्रम 03-01-2023 से 09-01-2023 तक चलाया जाना है के क्रम में बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अन्तर्गत इमरजेन्सी चिकित्साधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आई0डी0एस0पी0 कार्यालय के सहयोग से मुख्य चिकित्साधिकारी के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ। जिसमें मास्टर ट्रेनर के रूप में डा0 अभिनव कुमार सिंह एवं अशोक कुमार राय आपदा विशेषज्ञ जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के द्वारा ट्रेनिंग दिया गया। आपदा विशेषज्ञ द्वारा सभी प्रतिभागियों को मोबाइल में दामिनी ऐप भी डाउनलोड कराते हुए प्रयोग करने के तरीकों से अवगत कराया गया।  इस कार्यक्रम में डा० जे0एन0सिंह डी0एस0ओ0 आई0डी0एस0पी0 डा0 मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, मनोज कुमार जिला मलेरिया अधिकारी, प्रेमचन्द्र चौहान प्रशासनिक अधिकारी, डा0 शहबाज अली खान, जिला ऐपिडेमियोलाजिस्ट राधेश्याम यादव, डाटा मैनेजर एचएस विनोद गुप्ता,सोमारू, अजय आदि उपस्थित थे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …