शीतलहर के कारण किए गए आंगनबाड़ी केंद्र बंद

गाजीपुर।भीषण शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्रों को भी 14 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 वर्ष तक के बच्चे प्री प्राइमरी स्कूल में शामिल होते हैं। इन बच्चों के लिए भी 2 जनवरी से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडे ने बताया कि भीषण शीत लहरी को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर 1 जनवरी से 14 जनवरी तक जनपद के सभी कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों को बंद किया गया है। वहीं इन विद्यालयों में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों के लिए प्री प्राइमरी स्कूल का भी संचालन होता है। ऐसे में अब इन विद्यालय के बच्चों के लिए भी 2 जनवरी से 14 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की गई है।

उन्होंने बताया कि बच्चों के अवकाश होने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिका केंद्रों पर निर्धारित समय से उपस्थित रहकर शीतकालीन अवधि में विभागीय कार्यों का संपादन करेंगी। जैसे टेक होम, राशन का वितरण ,समुदाय गतिविधियां, विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम ,ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस तथा पोषण ट्रैक्टर से संबंधित कार्यों सहित अन्य शासकीय कार्यों का निर्वहन पूर्ण की भांति करती रहेंगी। इस दौरान यदि कोई लापरवाही करता है तो वह क्षम्य में नहीं होगा।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …