प्रतियोगिता के परिणाम

गाजीपुर। शारदा ज्योति समाज के तत्वावधान में “दिब्यांजु संग्रह दीपांजू ” चयन प्रतियोगिता के प्रथम चरण कि ग्रीष्मकालीन पोस्टर प्रतियोगिता पूर्व निर्धारित समयानुसार रविवार को श्री शंकर बालिका इण्टर कालेज झंडातर में आयोजित की गयी। जिसमें भाग लेने वाले विद्यालयों में क्रमशः लूदर्स कान्वेंट बालिका इण्टर कालेज, श्री अम्बिका प्रसाद इण्टर कालेज बौरी, वैद्यनाथ इण्टर कालेज रौजा,शाहफैज पब्लिक स्कूल मियांपुरा, अभिनव बालिका इण्टर कालेज , दीं प्रेसिडियम इंटरनेशनल स्कूल अष्टभुजी कालोनी , रामदूत इंटरनेशनल स्कूल रौजा , डिवाइन हार्ट पब्लिक स्कूल अगस्ता सलामतपूरा , डालिम्स सनबीम स्कूल, आर्यन पब्लिक स्कूल आदि ग्रामीण एवं शहरी विद्यालयों ने भाग लिया। जिसमें ग्रीष्मकालीन पोस्टर प्रतियोगिता शीर्षक ” सोशल मीडिया का रिश्तों पर प्रभाव ” प्रतियोगिता में
कनिष्ठ वर्ग में डालिम्स सनबीम स्कूल की कुमारी शांभवी राय प्रथम, सरस्वती विद्या मन्दिर स्टेशन रोड की कुमारी कोमल बलवन्त द्वितीय ,डिवाइन हार्ट पब्लिक स्कूल अगस्ता सलामतपुर के आर्यन विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l शाहफैज पब्लिक स्कूल मियाँपुरा की कुमारी अनन्या पाण्डेय, डिवाइन हार्ट एवं पब्लिक स्कूल अगस्ता सलामतपुर के विनय यादव, रामदूत इण्टरनेशनल स्कूल की कुमारी अनुष्का यादव एवं दीप्ति पाण्डेय, प्रेसिडियम इंटरनेशनल स्कूल अष्टभुजी कालोनी के प्रतीक श्रीवास्तव आदि ने प्रशंसित स्थान प्राप्त किया l
ज्येष्ठ वर्ग में – लूदर्स कान्वेंट बालिका इण्टर कालेज की कुमारी आकांक्षा शर्मा प्रथम, डालिम्स सनबीम स्कूल की कुमारी श्वेता चौहान द्वितीय एवं इसी विद्यालय की कुमारी त्रिया रंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l श्री शंकर बालिका इण्टर कालेज की कुमारी आँचल वर्मा, आर्यन पब्लिक स्कूल की कुमारी यशस्वी श्रीवास्तव, वैद्यनाथ इण्टर कालेज की कुमारी अंजली तिवारी, डालिम्स सनबीम स्कूल की कुमारी प्रियंबदा यादव,श्री अम्बिका इण्टर कालेज बौरी के आदित्य भारद्वाज ने प्रशंसित स्थान प्राप्त किया l निर्णायक मण्डल में डॉक्टर पूजा श्रीवास्तव,सुश्री वर्षा अग्रहरी, श्रीमती सब्या तिवारी, ललिता विश्वकर्मा, मोनिका पटेल आदि रहीं l परिणाम की घोषणा संस्था के सहसंयोजक डॉक्टर सुधीर श्रीवास्तव ने किया l कार्यक्रम को सफल बनाने में जनपद के सभी सम्मानित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, गुरुजनों , सहयोगियों प्रतिभागियों के सराहनीय सहयोग से ही प्रतिभावान बच्चों का प्रदर्शन सराहनीय दर्पण साक्षात् दिखा जिसके लिये संस्था परिवार उन सभी का आभार ब्यक्त करती है l सभी विजयी प्रतिभागियों को संस्था के दीपांजू समारोह में पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा l संस्था द्वारा आगामी सभी प्रतियोगिता अपने पूर्व निर्धारित समयानुसार ही होंगी, इच्छुक प्रतिभागी अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य या संस्था द्वारा निर्धारित केन्द्रों से सम्पर्क कर प्राप्त एवं वही जमा कर सकते हैं l

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …