एसडीएम के साथ वृक्षारोपण

गाजीपुर। सिद्ध पीठ सोमेश्वर नाथ महादेव परिसर में वृक्षारोपण किया गया।मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के बैजलपुर गांव में अवस्थित सिद्ध पीठ सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में रविवार को युवा भाजपा नेता पीयूष राय की उपस्थिति में वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत हरिशंकरी ,मौलश्री ,बेल, पीपल, पाकड़ ,बरगद ,अमलतास एवं बेर का वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के बाद पीयूष राय ने कहा कि भगवान शंकर के अनन्य भक्त एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 जुलाई से 15 अगस्त तक हम सभी प्रदेशवासियों को 35 करोड़ वृक्षा रोपण का लक्ष्य दिया है और आज उसी कड़ी में भगवान सोमेश्वर नाथ महादेव परिसर में हम लोगो ने हरिशंकरी तथा अन्य पौधे लगाए ।समाजसेवी एवं पर्यावरणविद् श्री राम राय कमलेश ने कहा कि बरगद पीपल पाकड़ बेल अमलतास और बेर इन छह वृक्षों को भगवान शंकर के भस्म वृक्ष की संज्ञा दी गई है अर्थात इन्हीं से भगवान शंकर का भस्म तैयार होता है ।इसी को ध्यान में रखते हुए आज इस मंदिर परिसर में इन महत्वपूर्ण वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। ट्री गार्ड के माध्यम से उनको सुरक्षा भी प्रदान की गई। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद शालिग राम एवं वन क्षेत्राधिकारी आदित्य यादव, समाजसेवी सौरभ राय, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष शशांक शेखर राय आदि उपस्थित रहे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *