बगैर भेदभाव के लोग योजनाओं का लाभ उठा रहे

गाजीपुर। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग एवं समाज के आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर लोगों को
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से लगातार सम्मानित करते हुए समृद्ध कर समाज के मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है ।यह बात आज दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रकाश नगर भुतहियाटाड के अतिथि कांटिनेंटल के सभाकक्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित सामाजिक समरसता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कही।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में संचालित योजनाओं का लाभ आम आदमी बिना किसी भेद और सिफारिश के समता और समरसता के साथ प्राप्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सदभाव भाजपा का मूल सिद्धांत है ।आज पार्टी संगठन द्वारा आपसी एकता, समरसता, सदभाव के लिए लगातार टिफिन बैठकें आयोजित की जा रही हैं जिसके माध्यम से समाज में सबको एक साथ मिल बांटकर खाने और बैठने का एक अवसर प्राप्त हुआ है ।जिसका परिणाम है कि व्यस्तता के बावजूद लोगों की सामाजिक दूरियां कम हुई है।आज सरकार के भ्रष्टाचार उन्मूलन अभियान से लोगों को संविधान में निहित अधिकार सुगमता एवं सरलता से प्राप्त हो रहा है।
सम्मेलन कि कार्ययोजना
कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार राम तथा संचालन पुनवासी राम ने किया।
सबके प्रति धन्यवाद अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद खरवार ने व्यक्त किया।
सम्मेलन में नगर पंचायत अध्यक्ष सुशीला सोनकर, जिला उपाध्यक्ष श्यामराज तिवारी, अखिलेश सिंह, अखिलेश राय, सुरेश बिंद, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, हरेंद्र यादव,पंकज सिन्हा,अमित सिद्धार्थ, अमरेन्द्र खरवार, हंसराज राजभर, मनोज यादव, लल्लन सिंह, रंजीत कुमार, मारकंडेय प्रसाद, चंदन दास, पप्पू कुमार आदि उपस्थित थे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *