उद्यमियों को ऋण में न आए समस्या

गाजीपुर ।जिला उद्योग बन्धु/व्यापार बन्धु की बैठक राइफल क्लब सभागार में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा के साथ निर्णय लिया गया। सचिव/उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का लक्ष्य 300 करोड़ पूंजी निवेश के सापेक्ष दिनांक 24 मार्च तक विभिन्न क्षेत्रों में 234 प्रस्ताव प्राप्त हुए जिसमें निवेश धनराशि 3138.28 करोड़ तथा रोजगार 110495 शामिल है, जिसमें 208 प्रस्ताव का एम0ओ0यू0 जारी है । जिलाधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबन्धक को निवेशकों की ऋण की समस्याओं के निराकरण सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए निवेशकों को जो भी ऋण पत्रावली प्राप्त हो उस पर व्यक्तिगत ध्यान देते हुए अपने स्तर से शाखा प्रबन्धकों को निर्देशित किया जाये ताकि समयान्तर्गत निवेशकों को ऋण मुहैया कराया जाये एवं छोटी-छोटी कमियों के कारण निवेशकों का ऋण पत्रावली अनावश्यक विलम्ब न हो। निवेशकों के अनापत्तियों से सम्बन्धित समस्यों पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को समयान्तर्गत अनापत्ति निर्गत करने का निर्देश दिया । इसके साथ ही उन्होने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणो , प्राप्त शिकायतों, अनुमतिया, अनापत्तियों, पंजीयन लाइसेंस आदि समयान्तर्गत निर्गत करने का निर्देश दिया।
बैठक में जिलाधिकारी ने निवेशको के भूमि से सम्बन्धित समस्याओं पर चर्चा, व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा, विद्युत बिल सम्बन्धित समस्या पर चर्चा, औद्योगिक आस्थान नन्दगंज में सड़क, नाली, बाउण्डरी निर्माण, निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त अनुमतियां, अनापत्तिया, पंजीयन, लाईसेन्स आदि पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं में आम लोगों को अधिक से अधिक इसका लाभ प्राप्त हो तथा उद्योगों के विकास में बैंकों से अधिकाधिक सहयोग हेतु जिला अग्रणी प्रबंधक से अपेक्षा की तथा उद्यामियों के शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को समय से निस्तारण का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, उप जिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र प्रवीण मौर्या सहित अन्य सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित थे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *