15 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनीं मुख्य सेविका

ग़ाज़ीपुर। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अब शासन के निर्देश पर प्रमोशन देने का काम शुरू कर दिया गया है। जनपद की 15 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मुख्य सेविका पद पर प्रोन्नति करते हुए उनसे आईसीडीएस पोर्टल पर जनपद का विकल्प देने के लिए 26 और 27 मई को जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडे ने बताया कि शासन से आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के प्रमोशन को लेकर निर्देश आया था। जिस के क्रम में 62 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का पूरा डिटेल वेरिफिकेशन करने के बाद शासन को भेजा गया था। जिसमें शासन ने 15 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जो जनपद के जखनिया, रेवतीपुर ,मनिहारी, सैदपुर और बिरनो परियोजना की हैं का चयन कर उनसे जनपद विकल्प के लिए आईसीडीएस पोर्टल पर विकल्प भरने हेतु निर्देश दिया गया कि 26 और 27 मई को कार्यालय में उपस्थित होकर अपना जनपद विकल्प भरें।

उन्होंने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का इस तरह से शासन स्तर पर प्रमोशन होने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में प्रमोशन के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और उनके कार्यों में गुणवत्ता आने की भी उम्मीद जताई।

उन्होंने बताया कि जखनियां परियोजना से सविता देवी, देवी यादव, सुषमा सिंह, विमला सिंह, इंदिरा देवी, राधिका देवी, लीलावती देवी, रेवतीपुर परियोजना से गायत्री देवी, मनिहारी परियोजना से शीला देवी, गीता यादव, शांति देवी, कंचन देवी ,सैदपुर परियोजना से ललिता कुमारी ,आशा देवी और बिरनो परियोजना से बिंदु देवी का चयन मुख्य सेविका के लिए किया गया है। जिन्हें 26 और 27 मई को जनपद विकल्प के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर अपना जनपद विकल्प भरना है।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *