प्रभार छीना, वेतन भी रोका

गाजीपुर । बच्चों, गर्भवती, धात्री, किशोरियों, महिलाओं को पोषण स्तर में सुधार लाने एवं उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर राईफल क्लब सभागार में जिला पोषण समिति एवं कंवर्जेंस विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने प्रभारी सी डी पी ओ गाजीपुर शहर  के द्वारा आधार वेरीफिकेशन, आंगनवाड़ी केन्द्र जियो टैगिंग, मे कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते वेतन रोकने तथा प्रभारी सी डी पी ओ पद से हटाकर किसी अन्य को प्रभार देने का साथ ही माह अगस्त तक पोषक तत्व वितरित होने का प्रमाण पत्र समस्त सी डी पी ओ से प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी  ने कहा कि सरकार बच्चों, गर्भवती, धात्री, किशोरियों, महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कहा कि गर्भवती महिलाओं की निरंतर निगरानी की जाए एवं बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजगता रखने के लिए जागरूक करें। आंगनबाड़ी केंद्रों पर वजन मशीन आदि जो भी उपकरण दिए गए हैं, उन्हें क्रियाशील रखे। आशा, आंगनबाडी कार्यकत्री आपस में समन्वय बनाकर महिलाओं को जागरुक करके उन्हें स्वस्थ्य लाभ और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दें। उन्होंने कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार देकर कुपोषण मुक्त जिला बनाए जाने के निर्देश दिए। पुष्टाहार वितरण में अध्यापक, शिक्षा मित्र एवं ग्राम प्रधान की उपस्थित अवश्य रहे।
जिलाधिकारी ने हर गर्भवती महिला के खानपान पर विशेष ध्यान देने एवं बच्चा पैदा होने पर उसका वजन कराने का निर्देश दिया । आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को हरी साग सब्जी अधिक मात्रा में सेवन के लिए प्रेरित किया जाए। जिलाधिकारी ने सैम-मैम चिंहित बच्चों के पोषण श्रेणी में सुधार एवं उनकी स्वास्थ्य जांच एवं प्रबंधन, राष्ट्रीय पोषण माह के क्रियांवयन, आधार सत्यापन एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनुपूरक पुष्टाहार ड्राई राशन के वितरण आदि की बिंदुवार समीक्षा की । जिलाधिकारी ने प्रभारी सी डी पी ओ गाजीपुर शहर  के द्वारा आधार वेरीफिकेशन, आंगनवाड़ी केन्द्र जियो टैगिंग में कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रोकने तथा प्रभारी सी डी पी ओ पद से हटाकर किसी अन्य को प्रभार देने का निर्देश दिया। उन्होने सेन्टर पर वी एच एन डी कार्यक्रम नियमित रूप से करने , मेडिकल कैम्प लगाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने  के साथ सैम-मैम बच्चो को चिन्हित करते हुए उन्हे ए एन एम के माध्यम से दवाएं उपलब्ध करायी जाये,  बच्चो के स्वास्थ्य मे निरंतर प्रगति न होने पर उन्हे एन आर सी सेन्टर में एडमिट कराने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, डी पी ओ दिलीप पाण्डेय , समस्त सी डी पी ओ एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *