सुनी मन की बात, मनाई अटल की जयंती

गाजीपुर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के लगातार 96 वीं तथा वर्ष 2022 के अंतिम कड़ी के प्रसारण को रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिले के सभी बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपस्थित पदाधिकारियों संग सुना तथा प्रत्येक बूथों पर पूर्व प्रधानमंत्री पं अटल बिहारी वाजपेयी के 98 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। आज के प्रसारण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर मुख्य रूप से साल के अंत में कोरोना के बढ़ते खतरे पर कहा कि दुनिया के कई देशों में कोरोना बढ़ रहा है। हमें इससे सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “आप भी देख रहे हैं कि, दुनिया के कई देशों में कोरोना बढ़ रहा है, इसलिए हमें, मास्क और हाथ धुलने जैसी सावधानियों का और ज्यादा ध्यान रखना है। हम सावधान रहेंगे, तो सुरक्षित भी रहेंगे और हमारे उल्लास में कोई रूकावट भी नहीं पड़ेगी।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह मनिहारी द्वितीय मंडल के सिखड़ी बूथ पर,जिला प्रभारी अशोक मिश्रा तथा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह नगर के कपूरपुर,जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ऊर्दू बाजार, अच्छे लाल गुप्ता सुबाषनगर,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ,सदर पश्चिमी के सकरताली बूथ पर मन की बात को पदाधिकारियों संग सुना और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर माला पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कहा कि बाजपेयी जी उच्चकोटि के राजनितिज्ञ और अच्छे कवि थे।उन्होंने भारत को स्वावलंबी बनाने मे अतुलनीय सहयोग किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश वासियों के सुरक्षा के प्रति बताए गए सुझावों को हम अपनाकर स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं।
जिलाप्रभारी अशोक मिश्रा ने कहा कि पं अटल बिहारी वाजपेयी जी के सपनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं। देश आज जिस मजबूती से आगे बढ़ रहा है वह नीति भाजपा नेताओं का सपना रहा है।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *