प्रदर्शन के पहले होगा चुनाव

गाजीपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ अपनी मांगों को लेकर पांच जनवरी को काला फीता बांधकर प्रदर्शन करेगा। इसे लेकर रविवार को एमएएच इंटर कॉलेज में हुई बैठक में रणनीति तैयार की गई। जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह ने कहा कि पांच जनवरी को प्रांतीय नेतृत्व के आहवान पर काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में जनपदीय चुनाव के अन्तर्गत प्रतिनिधि सूची दो दिनों में मंगाने व चुनाव अधिकारी से सम्पर्क कर 31 दिसम्बर से पूर्व चुनाव कराने पर चर्चा की गई। पुरानी पेंशन को लेकर प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर पांच जनवरी को काला फीता बांधकर सरकार के खिलाफ संगठन विरोध दर्ज कराएगा। जनपदीय समस्याओं को लेकर वक्ताओं ने कहा कि जिविनि कार्यालय के भ्रष्टाचार में संलिप्तता को लेकर कार्यालय के लिपिकों पर गम्भीर आरोप लगाए गए।सुविधा शुल्क को लेकर अध्यापकों के सत्यापन व वेतन भुगतान को निस्तारित नहीं किया जा रहा है।संगठन इन कुकृत्यों को लेकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। भविष्य में धरने/प्रदर्शन व आगामी बोर्ड परीक्षा के बहिष्कार का निर्णय संगठन नेतृत्व लेगा। बैठक में अनिल कुमार राय, नारायण उपाध्याय, डॉ रियाज अहमद, शैलेन्द्र यादव, प्रकाश चन्द्र दूबे, राणाप्रताप सिंह, विजय श्रीवास्तव, अमित कुमार राय, जयशंकर राय, रत्नेश राय, मनोज कुमार सिंह, डॉ विष्णु शंकर पाण्डेय, कुँवर अविनाश गौतम, प्रदीप कुमार वैश्य, ऋषिकेश सिंह, कमलेश कुमार, सत्येन्द्र सिंह, रविन्द्र नाथ तिवारी, सूर्यप्रकाश राय, अनिल दूबे, अभिषेक राय, पुष्कल तिवारी, पंकज राय आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह व संचालन चौधरी दिनेश चन्द्र राय ने किया।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *