छोटे उद्यमियों ने दिखाई रुचि

गाजीपुर। छोटे, कुटीर व लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना एस एम एस ई के माध्यम से उद्यमियों को बैंक ऋण से आर्थिक सहयोग करने के लिए बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से 9 दिसम्बर को बंशीबाजार स्थित स्थानीय होटल में सेमिनार का आयोजन किया गया। बैंक ऑफ इंडिया वाराणसी अंचल ने एम एस एम ई आउटरिच कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर वाराणसी अंचल के आंचलिक प्रबंधक भरत फोनिया ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि अबु फखर खां नगर अध्यक्ष व्यापार मण्डल, विजय शंकर वर्मा अध्यक्ष व्यापार मण्डल, वीरेन्द्र सिंह एवं विवेक कुमार, सहायक प्रबन्धक डीसीआई ऑफिस उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया के एस एम ई सी सी की सहायक महाप्रबंधक ऋतुपर्णा चक्रवर्ती ने उद्यमियों को बैंक ऑफ इंडिया के विभिन्न उत्पादों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया के विभिन्न शाखाओ के ग्राहक और उद्यमी मौजूद रहे । ज़िला समन्वयक के तौर पर वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक वैभव राय ने कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर बैंक अधिकारी अमिताभ बच्चन, बलदेव रावत, पवन कुमार, कु हरमनप्रीत एवं अन्य अधिकारी सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे |

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *