प्रशिक्षण के लिए आपदा मित्र गए लखनऊ

गाजीपुर । जिलाधिकारी के आदेश एवं अपर जिलाधिकरी वि0/रा0 के निर्देशानुसार शासनादेश के क्रम समस्त तहसीलों में कुल 200 आपदा मित्रों का चिन्हित किया गया है। शनिवार को अपर जिलाधिकारी द्वारा आपदा मित्र की बसों को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने बताया कि आपदा मित्र परियोजना के तहत जनपद कुल 500 वालेंटियर का चयन किया जाना है। प्रथम बैच मई 2022 में 200 आपदा मित्रों का प्रशिक्षण कराया गया, यह दितीय बेैच है इस बैच में भी 200 वालेंटियर का चयन किया है। आशा करता हॅ कि पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण लेंगे। आपदा विशेषज्ञ अशोक राय द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। आपदा विशेषज्ञ अशोक राय ने बताया कि मई माह में प्रशिक्षत आपदा मित्रों का विभिन्न अवसरों पर सहयोग लिया गया है। जैसे- बाढ, मॉकड्रिल, डूबे हुए व्यक्ति को खोजने, कांवर मेला आदि । जनपद को 200 और आपदा मित्र इस प्रशिक्षण के बाद प्राप्त हो जायेंगे। जिनका सहयोग किसी भी आपदा में लिया जायेगा। इस कार्यक्रम में आपदा विशेषज्ञ अशोक राय के साथ समस्त तहसीलों के आर0के0 ने सहयोग प्रदान किया ।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *