समायान्तर्गत निस्तारित हों प्रकरण

गाजीपुर ।जिला उद्योग बन्धु/व्यापार बन्धु एवं स्वरोजगार बन्धु की बैठक जिला पंचायत सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने  मण्डी समिति दुल्लहपुर की जमीन अन्य़त्र स्थानान्तरित किये जाने तथा उसी स्थान पर पशु आश्रय स्थल बनाये जाने हेतु  चकबन्दी अधिकारी को निर्देशित किया। व्यापारियों के समस्याओं के समाधान, औद्योगिक आस्थान नन्दगंज में सड़क, नाली , बाउण्ड्रीवाल निर्माण, निवेश मित्र पोर्टल, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री रोजगार/युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, पी एम सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार, आजीविका मिशन,  पी एम स्वनिधि योजना,  एवं अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा कर उद्यमियों के समस्याओ पर चर्चा की गयी। जिला उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा विद्युत बिल भुगतान पूर्ण कर दिया गया है तथा बताया गया कि 15 दिन के बाद बिल जमा न करने पर विद्युत कनेक्शन काट दिया जायेगा जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम को निर्देश दिया कि इस सम्बन्ध में समस्त विवरण लिखकर विद्युत उपभोक्ताओं को समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यम से जानकारी प्रदान करें। औद्योगिक आस्थान नन्दगंज की समस्याओं को समयानुसार पूर्ण कर लिया गया है बताया गया कि कुछ हिस्सा अधूरा  है जिसपर जिलाधिकरी ने अधिशासी अभियन्ता, पी0डब्लू0डी0 सी0डी0-1 को निर्देश दिया कि बाउंड्री समयाअवधि में ही पूर्ण किया जाय बजट कम है तो शासन को पत्र प्रेषित कर तत्काल बजट की मॉग की जाय।  
निवेश मित्र के अन्तर्गत अनुमातियॉ, अनापत्तियॉ, पंजीयन, लाइसेन्स आदि के सम्बन्ध में माह सितम्बर, 2022 में निवेश मित्र वेबसाइट पर समय-सीमा के अन्तर्गत श्रम विभाग -2, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि  प्रशासन-15, प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड में-27, अग्निशमन  विभाग में 06, कृषि विभाग में-05 उ0प्र0 पावर कार्पोरेशन मे-03, इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी में-05 तथा समय -सीमा पश्चात् ग्राउण्ड बोर्ड आफ रेवन्यू में 01, प्रकरण पोर्टल पर लम्बित पाये जाने पर जिलाधिकरी आर्यका अखौरी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय-सीमा के अन्तर्गत लम्बित प्रकरण को तत्काल निस्तारित करें। उन्होंने बताया कि उद्योग बन्धु के अन्तर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन में 96 लक्ष्य के सापेक्ष 79 स्वीकृत एवं 28 वितरित, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 99 लक्ष्य के सापेक्ष 37 स्वीकृत एवं 26 वितरित एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना में 10 लक्ष्य के सापेक्ष 07 स्वीकृत 02 वितरित किया गया। इसी क्रम में खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अन्तर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन में 40 लक्ष्य के सापेक्ष 27 स्वीकृत एवं 11 वितरित किया गया। जिला खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अन्तर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन में 70 लक्ष्य के सापेक्ष 68 स्वीकृत एवं 45 वितरित, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत 11 लक्ष्य के सापेक्ष 11 स्वीकृत एवं 10 वितरित किया गया। जिला नगरीय विकास अभिकरण के अन्तर्गत  डे-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में 45 लक्ष्य के सापेक्ष 21 वितरित, पी0एम0 स्वानिधि योजना (प्रथम ऋण रू0-10000.00) 4375 लक्ष्य के सापेक्ष 5039 स्वीकृत एवं 4669 वितरित एवं पी0एम0 स्वनिधि योजना (द्वितीय ऋण रू0- 20000.00) 1583 लक्ष्य के सापेक्ष 562 स्वीकृत एवं 510 वितरित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डी0सी0मनरेगा, जिला सूचना अधिकारी एवं उद्योग बन्धु/व्यापार बन्धु एवं स्वरोजगार बन्धु के उद्यमी उपस्थित रहे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *