अध्यक्ष,महासचिव पर होगा सीधा मुकाबला

गाजीपुर। गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को विभिन्न पदों के लिए पांच उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए।चार पदों के लिए कुल आठ नामांकन हुए।मुकाबला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव पद के लिए ही होगा।कोषाध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामांकन इन्द्रासन यादव ने किया है और वह निर्विरोध चुन लिए गए हैं।सह सचिव और आय व्यय निरीक्षक के लिए किसी ने नामांकन नहीं किया।
नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष के लिए विनोद कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष के लिए शिव प्रताप तिवारी, शिवेश कुमार पांडेय पंकज, महासचिव के लिए पवन कुमार श्रीवास्तव तथा कोषाध्यक्ष के लिए इन्द्रासन यादव ने अपने पर्चे दाखिल किया।अब अध्यक्ष पद पर विनोद कुमार पांडेय और सूर्यवीर सिंह तथा महासचिव पद पर देवव्रत विश्वकर्मा के बीच सीधा मुकाबला है । उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक कुमार सिंह, शिवप्रताप तिवारी और शिवेश कुमार पांडेय हैं।सर्वाधिक वोट पाने वाला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा उससे कम वोट पाने वाला कनिष्ठ उपाध्यक्ष चुना जाएगा।तीसरे नंबर पर रहने वाले उम्मीदवार को हार कर बाहर होना होगा।मतदान 28अगस्त को पूर्वान्ह दस से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्त होने के एक घंटे बाद मतगणना प्रारंभ होगी और कार्य पूर्ण होने तक चलेगी।उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *