गाजीपुर में झंडोत्तोलन सौभाग्य

गाजीपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु ने भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की उपस्थिति में झंडोत्तोलन किया।
इस अवसर पर मंत्री दयाशंकर मिश्रा ने कहा कि आज हमें गर्व महसूस हो रहा है कि हम एक ऐसे स्थान पर झंडोत्तोलन कर रहे हैं जहाँ के सर्वाधिक नौजवानों की संख्या देश की सीमाओं की रक्षा करती है और अपने प्राणों की आहुति देते है।यह हमारा सौभाग्य ही है कि यह हमारी जन्मभूमि भी है।उन्होंने कहा कि पूरे देश में यह पहला अवसर है जब हर घर पर तिरंगे झंडे को उत्साह के साथ इतना सम्मान मिला है।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्र गौरव का यह अमृत महोत्सव आने वाले राष्ट्रीय पर्वों को प्रेरणा प्रदान करेगा और हम सब मिलकर भारत माता की जय तथा महापुरुषों के सम्मान के प्रति समर्पित होकर अपने नागरिक मूल्यों तथा जिम्मेदारियों का नैतिक पालन करते हुए देश को विश्व शिखर पर स्थापित करेंगे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान ,भारत माता की जय तथा ज्ञात अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर शहीदों को शब्दों की श्रद्धांजलि देकर मिष्ठान वितरण से हुआ।
इस अवसर पर जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय,प्रवीण सिंह,दयाशंकर पांडेय, सुनील सिंह,अखिलेश सिंह,रामनरेश कुशवाहा, अच्छेलाल गुप्ता,सुरेश बिंद,विष्णु प्रताप सिंह,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,पंकज राय,राजन प्रजापति, राजीव कुमार सिंह,गुलाम कादिर राईनी,नंदू कुशवाहा, सुनील गुप्ता, विवेकानंद राय, रासबिहारी राय,अभिनव सिंह छोटू, अविनाश सिंह सोनू, विकास सिंह, शुभम विश्वकर्मा ,राकेश जायसवाल,अनिल वर्मा जेपी चौरसिया, विशाल चौरसिया,उदय प्रताप सिंह, आशा प्रजापति,सीमा मिश्रा,मु हारिश,हरिओम सिंह,परवेज,कमलेश आदि लोग उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *