
जन्मोत्सव पर बरसेगी संकटमोचन हनुमान जी की कृपा
गाजीपुर शहर के ददरीघाट स्थित संकटमोच मंदिर में 12 अप्रैल शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर सायंकाल 7 से 9 बजे तक सुंदरकांड का पाठ कराया जायेगा। इसी दिन शाम को विशाल भण्डारा भी होगा। यह आयोजन संकट मोचन समिति ददरीघाट की तरफ से हर वर्ष हनुमान जन्मोत्सव पर कराया जाता आ रहा है। समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं से इस जन्मोत्सव पर बड़ी संख्या में भाग लेकर महावीर हनुमान जी का कृपा पात्र बनने का आह्वान किया है और उनके सुख-समृद्धि की कामना की है।