
गाज़ीपुर। कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुनील राम एवं शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा का पदभार ग्रहण एवं स्वागत कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर शहर के लंका क्षेत्र स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर पार्क में स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आंबेडकर पार्क से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मोटर साइकिल जुलूस कचहरी होते हुए अफीम फैक्ट्री, महुआबाग, मिश्रबाजार आदि रास्तों से होते हुए जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय रजदेपुर पहुंचा। जहां स्वागत समारोह में तीसरी बार पुनः जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर चुने गए सुनील राम और शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा का कार्यकर्ताओं और नेताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने दोनों नव नियुक्त अध्यक्षों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव जनता के जन सरोकार की मांगों को उठाती रही है। एक बार पुनः शीर्ष नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी आप दोनों लोगों को सौंपी है उसका निष्ठा पूर्वक निर्वहन ही आपका कर्तव्य है। जमीनी स्तर पर कांग्रेस पार्टी को मजबूती देने का कार्य आपको कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर करना है। प्रदेश सचिव एवं गाजीपुर प्रभारी फसाहत हुसैन “बाबू” ने दोनों अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ताओं का सम्मान करना आपकी जिम्मेदारी है, साथ लेकर काम करें । इस मौके पर नव नियुक्त जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व और उपस्थित लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान करते हुए पार्टी संगठन की जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा से पालन करते हुए बूथ लेवल तक संगठन को मजबूत करने का कार्य किया जाएगा। शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने भी सबका आभार व्यक्त करते हुए शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी की नीतियों पर जनहित के कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे और एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने कहा कांग्रेस पार्टी ने आप दोनों नेताओं पर पुनः विश्वास जताया है और हम सबको उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि पार्टी नीतियों के तहत संगठन को मजबूत करते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान बनाए रखेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव आनंद राय,पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय, बटुक नारायण मिश्र, डॉ मार्कंडेय सिंह, अजय सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश सिंह, प्रमिला देवी ,हामिद अली, महबूब निशा, जनार्दन राय, मुसाफिर बिन्द, राघवेंद्र ,शमशाद, अरविंद मिश्रा, विद्याधर पांडे, राजेश गुप्ता, मंसूर जैदी, राशिद, सतीश उपाध्याय, सुमन चौबे ,आशुतोष गुप्ता, रामनगीना पांडे, ओम प्रकाश पांडे, आलोक रंजन, माधव कृष्ण, दिव्यांशु पांडे, शशिकांत श्रीवास्तव, कमलेश्वर प्रसाद, लक्ष्मण राम, विभूति राम, कन्हैया मास्टर ,राजेश उपाध्याय, अछैबर बिन्द, गुलबास यादव, अयूब , साजिद, अखिलेश यादव, रईस अहमद ,आलोक यादव, ओम प्रकाश यादव, देवनारायण सिंह, सीताराम राय, नसीम, जफरुल्लाह, कामता सिंह, विंध्याचल कुशवाहा, पंकज उपाध्याय, गायत्री गुप्ता, जनार्दन राम, विंध्याचल कुशवाहा ,शेषनाथ दुबे, जयप्रकाश, जयशंकर पांडे, रुद्र प्रताप तिवारी ,रामूराम ,अवधेश वर्मा ,शेषनाथ दुबे, अजीत यादव, मनोज कुमार आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
