सुमन के समर्थन में सपा

गाजीपुर। समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष लल्लन कुमार के नेतृत्व में पार्टी के राज्यसभा सांसद राम जी लाल सुमन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने ,उनके आवास पर हमला करने वाले अराजकतत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने और उ.प्र. में दलितों,पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर हो रहे लगातार अत्याचार रोकने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम से संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी चन्द्रशेखर प्रभारी जिलाधिकारी को सौंपा।
जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि उ.प्र.में सत्ता संरक्षित अपराधियों के खौफ में हैं। सांसद राम जी लाल सुमन जी के आवास पर पुलिस की मौजूदगी में जिस तरह से उन्हें जान से मारने की नियत से पूरे सुनियोजित तरीके से हमला किया गया वह पूरी तरह से सत्ता के इशारे पर था। उन्होंने हमलावरों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि यदि तत्काल कार्रवाई और गिरफ्तारी नहीं होती तो पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी ।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से डॉ शशिकांत भारती, सुजीत कुमार, उज्जवल कुमार,लोरिक कुमार चंचल, आशुतोष प्रताप सेन, मनोज कुमार,प्रभु नाथ राजभर,अलगू राम, लाल जी राम, उपेन्द्र कुमार, सूर्यमणि, राजेश कुमार यादव,चन्द्रशेखर,मदन सिंह यादव, डॉ जितेन्द्र भारती, रविन्द्र प्रताप यादव, तहसीन अहमद, अभिषेक कुशवाहा आदि उपस्थित थे।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …