
गाजीपुर। विकासखंड भांवरकोल के सभागार में 1 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं10अप्रैल से प्रारंभ होने वाले दस्तक अभियान को सुचारू रूप से चलाने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया ।
कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के डॉ विपिन ने संचारी रोग जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया वायरल आदि रोगों से बचाव की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घरों में साफ सफाई, गांव में साफ सफाई अच्छी होनी चाहिए। मच्छरदानी का लोग प्रयोग करें, फुल बांह के कपड़े पहने ,गर्मियों में खाली पेट ना रहें।
खंड विकास अधिकारी महेंद्र प्रसाद यादव ने अभियान को सफल बनाने हेतु ग्राम प्रधानों से सहयोग मांगा ।
इस अवसर पर एडीओ पंचायत सूर्यभान राय ने प्रधानों से ग्राम पंचायत एंटी लार्वा ,दवा,सफाई उपकरण आदि को पूहले ही खरीद लेने की बात कही।
साथ ही एडीओ पंचायत ने समस्त सफाई कर्मचारी को समय से अपने कार्य क्षेत्र में जाने और माइक्रो प्लान के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जे बीडीओ अजय सिंह,सचिव राजकुमार यादव,सोमनाथ शुक्ला,परवेज अली, बृजेशकुमार,ओमप्रकाश पंकज त्रिपाठी, ग्राम प्रधान संजू राय ,लाल बहादुर कनौजिया, गोपाल राम, ओम प्रकाश , सफाई कर्मचारी हंसराज ,पंकज यादव, सत्येंद्र कुशवाहा, लक्ष्मण राय राधेश्याम कुशवाहा, राजन कुमार, प्रभु नाथ गौड़ ,जेइ सुशील ,पवन ,पंचायत सहायक भीम प्रजापति ,शुभम राय आदि सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी प्रधान उपस्थित रहे ।
