योजनाओं से आच्छादित होंगे लोग तभी बनेगा विकसित भारत

गाजीपुर ।उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष  एवं केन्द्र सरकार के 10   वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में त्रिदिवसीय जनपदीय विकास महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को किसान गोष्ठी एवं किसान मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह द्वारा फीता काटाकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। यह आयोजन प्रदेश सरकार की ‘‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन‘‘ नीति को समर्पित था, जिसका थीम ‘‘उत्तर प्रदेश, देश का ग्रोथ इंजन‘‘ रखा गया। इस गौरवशाली महोत्सव में बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली।
कृषि मेला एवं विकास प्रदर्शनी कार्यक्रम विकास भवन परिसर एवं आडिटोरियम मे लगाये गये मेला/प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह एवं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा 07 कृषकों को जिसमें अंजू चतुर्वेदी ट्रैक्टर, लहुरी काशी वुमेन फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, ग्राम- चौबेपुर, वि0ख0- बिरनो पूनम सिंह पत्नी ओम प्रकाश सिंह, पता- ग्राम- बृदावन, वि0ख0- सादात व्यक्तिगत ट्रैक्टर, निशा यादव ग्राम-नसीरपुर, वि0ख0- सादात व्यक्गित ट्रैक्टर, हर्षदेव सिंह कासिमाबाद कृषि प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, रजईपुर, वि0ख0- कासिमाबाद को, रामा सिंह ग्राम तेजपुरा, वि0ख0- मरदह व्यक्तिगत ट्रैक्टर, जामवन्ती देवी ग्राम आराजी बुढ़ेल, भांवरकोल को व्यक्ति गत ट्रैक्टर, एवं डूगरी देवी पत्नी कल्पु यादव ग्राम खिजिरपुर, वि0ख0- सदर व्यक्गित ट्रैक्टर की चाभी का वितरण किया गया। उसके उपरान्त उद्यान विभाग योजना में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत मशीनीकरण में पावर ट्रिलर क्रय किये गये 02 लाभार्थी कृषकों में सुनीता देवी डेढ़गावा रेवतीपुर एवं श्री सुबाष यादव बगसपुर मोहम्मादाबाद को चाभी प्रदान किया गया। आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने वाले स्टॉल लगाए गए है। विशेष रूप से सूचना तथा पर्यटन विभाग का स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश एवं ‘‘उत्तर प्रदेश विकास पुस्तिका‘‘ का वितरण किया गया। जिसका मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रदर्शनी/मेला का अवलोकन कर जानकारी ली।  
किसान गोष्ठी में अध्यक्ष ने अपना सम्बोधन व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का सपना है विकसित भारत बनाने का। विकसित भारत तब बनेगा जब सभी लोग सरकार की समस्त योजनाओं से अच्छादित होंगे। सरकार द्वारा संचालित योजनाये  सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुचे इसके लिए इस तरह के आयोजन सरकार द्वारा लागातार किये जा रहे है। उन्होने कहा कि अभी भी गॉवो में कुछ निचे दबे तबके के लोग हैं जिनको सही जानकारी नही मिल पाती है उन्हे जागरूक करने की जरूरत है। किसानो से अपील किया कि जो भी कृषक से सम्बन्धित समस्या आ रही है एवं किसी भी योजनाओं से वंचित हैं यहां मेले में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होने पशु पालन विभाग द्वारा गाय पालन के लिए जागरूक किया। कहा कि गाय को हम माता मानते है, गाय पालन करने से गाय का मूत्र थोड़ी मात्रा में लेने से कैसर एवं तमाम बिमारियों से मुक्ति मिलेगी।  कार्यक्रम में कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, पशु पालन विभाग, उद्यान विभाग, गन्ना विभाग, वन विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, विपणन विभाग, दुग्ध विकास विभाग के अधिकारियो द्वारा विगत आठ वर्षों के उपलब्धियों को गिनाया गया है। कृषि वैज्ञानिक डा० एस०के० सिंह द्वारा उर्वरकों के उचित प्रयोग एवं गौ आधारित खेती की विस्तृत जानकारी दी गयी,। डा० ओमकार सिंह द्वारा पराली प्रबन्धन के साथ मशरूम की खेती की भी विस्तृत जानकारी किसानो को दिया गया।
उत्तर प्रदेश भारत का ग्रोथ इंजन सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा बैलेंस डाइट थीम पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट तथा ए0के0 ट्रेडर्स द्वारा गिफ्ट हैम्पर प्रदान किया गया।
आडिटोरियम हाल में संस्कृति विभाग से आये कलाकारो ने लोक गीत के माध्यम से सरकार की योजनाओं को प्रस्तुत किया गया तथा गाजीपुर के समस्त विकास खण्डो एवं तहसीलो में सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने पर मेला/प्रदर्शनी का अयोजन तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महत्वाकाक्षी योजना से सम्बन्धित सूचना विभाग के कलाकारो द्वारा 25 मार्च से 27 मार्च तक लगातार किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव, उप निदेशक कृषि अतीन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष कुमार, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी नवीन सिंह एवं जनपद के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …