गाजीपुर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर अगस्त क्रांति के अवसर पर दिनांक 9अगस्त को सरजू पांडे पार्क से आरंभ हुई देश बचाओ देश बनाओ पदयात्रा युवा नेता अभिषेक यादव की अगुवाई में गुरुवार को तीसरे दिन रेवतीपुर से दिलदार नगर के लिए लोकतंत्र और संविधान बचाने के संकल्प के साथ रवाना हुई।
यात्रा आरंभ होने के पूर्व स्थानीय छात्राओं ने राखी बांधकर उनके सफल यात्रा के लिए अपनी तरफ से शुभकामना व्यक्त किया ।
इस पदयात्रा को विधायक मन्नू अंसारी और समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह पदयात्रा “रोजी रोटी दे न सके जो,वह सरकार निकम्मी है,जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है ” और “जब से भाजपा सरकार आयी है,कमर तोड़ मंहगाई है “के नारे के साथ आगे बढ़ी ।
विधायक मन्नू अंसारी ने यात्रा आरंभ होने के पूर्व सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में इस देश की गंगा जमुनी तहजीब,इस देश का धर्मनिरपेक्ष स्वरूप और गरीबों को मिलने वाला सामाजिक न्याय खतरे में है। यह सरकार लगातार घृणा और नफ़रत की राजनीति कर रही है। एक दूसरे को आपस में लड़ाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने में मशगुल है। उसका समाज की बुनियादी सवालों से कुछ भी लेना देना नहीं है। गरीब के रोजी रोटी के सवाल पर भाजपा सरकार पूरी तरह मौन है। उन्होंने पदयात्रियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आपका यह संघर्ष बेमिसाल है, आपका यह संघर्ष आपकी यह पदयात्रा देश में सत्ता परिवर्तन करने में पूरी तरह सहायक होगी ।
इस पदयात्रा के नायक अभिषेक यादव ने जगह जगह पर आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रति वर्ष दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा कर सत्ता में आई भाजपा सरकार नौजवानों के सपनों के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी इस योजना का पूरा तरह से मुखालिफत करती है।यह योजना नौजवानों के साथ धोखा है।खासकर पूर्वांचल के नौजवानों की फौज में सबसे ज्यादा भागीदारी रहती है। नौजवानों का फौज में जाने और वर्दी पहनने का सपना रहता है। वह फौज में जाकर देश की सेवा करना चाहता है लेकिन भाजपा ने नौजवानों के सपने को तोड़ने का काम किया है। उन्होंने भाजपा सरकार से तत्काल अग्नि वीर योजना को निरस्त कर फौज की पुरानी नौकरी बहाल करने की मांग किया। उन्होंने कहा कि यह सरकार संविधान और लोकतंत्र के लिए खतरा बन चुकी है। इस सरकार का रवैया तानाशाही पूर्ण है । यह सरकार जनता के हित को दरकिनार कर मनमाने फैसले ले रही हैं। यह सरकार अपना विरोध बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। विरोध करने वाले विरोधी दल के नेताओं को ईडी और सीबीआई लगाकर परेशान किया जा रहा है। यह लोकतंत्र के लिए खतरा है। देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करना जरूरी। उन्होंने नौजवानों से एकजुट होकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लामबंद होने का आह्वान किया।
इस पदयात्रा में मुख्य रूप से राघवेन्द्र यादव, विकास यादव, ओमप्रकाश यादव,पारस नाथ पाठक, सुजीत कुमार, शिवशंकर यादव, गंगा,मटरू पहलवान, धर्मेंद्र यादव पकालू, अमित ठाकुर, संदीप यादव, अनिल यादव, आजाद राय, ,मटरू पहलवान, कृष्णानंद यादव, संदीप यादव सत्या, सुखपाल यादव,पंकज यादव, अरुण यादव आदि शामिल थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …