गाजीपुर।पूर्व मंत्री विजय कुमार मिश्र ने भाजपा द्वारा चलाए जा रहे महापुरुषों के माल्यार्पण कार्यक्रम के क्रम में गुरुवार को जिले के पूर्व सांसद,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,कम्युनिस्ट नेता सरजू पांडेय के कचहरी स्थित प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया। इस मौके पर कहा कि लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘हर घर तिरंगा’ का जो नारा दिया है, यह अब जन-आंदोलन बन चुका है।
पूर्व मंत्री ने आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत महापुरुषों के सम्मान में कचहरी गाजीपुर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० सरजू पाण्डेय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रास बिहारी राय, नगर अध्यक्ष सुनिल गुप्ता, अल्पसंख्यक अध्यक्ष गुलाम कादिर राईनी, अभिनव सिंह, अजित सिंह, हरेंद्र यादव, मनोज पांडेय, सुरेंद्र यादव, अन्नू पांडेय, मुंशी यादव, गर्वजीत सिंह, सन्नी चौरसिया, संदीप श्रीवास्तव, विशाल चौरसिया, पप्पू गुप्ता, अजय कुशवाहा, राकेश जायसवाल, राजू सिंह, आदित्य आर्य, संजय वर्मा, गुड्डू वर्मा, प्रिंस तिवारी, रवि पांडेय, गिरधर गोपाल चौरसिया, छोटू राय, राज सैनी, बृजेश गुप्ता सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …