
गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सप्त दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस पर प्रथम सत्र में महाविद्यालय प्रांगड़ से प्रभात फेरी निकाली गयी जिसका समापन हेतिमपुर से होते हुए शिव वाटिका में हुआ। इस स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्रथम सत्र में एन० एस० एस० स्वयं सेवकों एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा महाविद्यालय प्रांगण और शिव वाटिका में साफ-सफाई का कार्य संपन्न किया गया ।जबकि द्वितीय सत्र में महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफे० धर्मेन्द्र ने बताया कि स्वच्छता को बनाए रखने के लिए हमें इधर-उधर कचरा नहीं फेंकना चाहिए। कचरा हमेशा कूड़ेदान में ही फेंकना चाहिए। उन्होने यह भी कहा की है स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। अत: स्वच्छता को अपनाएं और देश को आगे बढ़ाएं। बेहतर साफ-सफाई से ही भारत को आदर्श बनाया जा सकता है। स्वच्छता के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा॰त्रिनाथ मिश्र, कार्यक्रम अधिकारी डा॰ धर्मेन्द्र, कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार और कार्यक्रम अधिकारी डॉ अतुल कुमार सिंह तथा सहायक कर्मचारी सुनील कुशवाहा एवं नीरज सिंह और राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई-1, 2, 3 और 4 के सभी स्वयं सेवक और स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहे|