मंत्री ने झंडी दिखा रवाना किया तिरंगा यात्रा को

गाजीपुर। हमें सोचने की जरूरत है क्या कारण था कि एक बार नही बल्कि कई कई बार हमारे देश को कभी तैमूर और गजनी जैसे आतातायियों ने लूटा है। कभी मुगलों तो कभी अंग्रेजों ने हमें गुलाम बनाया। यह बात आज शादियाबाद चौक से भाजपा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा के शुभारंभ अवसर पर उ प्र सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमारे लोगों की सोच में एकता नही थी,छोटे छोटे राज्य थे, रक्षा कि जिम्मेदारी सिर्फ यहाँ की जनता ने सैनिकों पर छोड़ दिया था।उन्होंने कहा हमारी सोच राष्ट्र के लिए होनी चाहिए इसकी रक्षा हम सभी 135 करोड़ जनता को करनी है।कश्मीर से कन्या कुमारी तक पूरा देश एक है हमारी सोच मे यह होना चाहिए यह देश मेरा है और इसका रक्षक मैं हूँ। उन्होंने कहा कि हमारा देश हर चुनौती का सामना करने में पूरी तरह से सक्षम है । बस हमें संकल्प लेना है देश के अंदर हम जातिवाद को छोड़ेंगे, तोड़ेंगे और खुद को राष्ट्रवाद से जोड़ेंगे।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने लोगों का आह्वान किया कि 13 से 15 अगस्त को हम आजादी के 75 वीं वर्षगांठ अवसर पर अमृत महोत्सव में हर घर पर सम्मान पूर्वक आदर के साथ तिरंगा (राष्ट्रध्वज) लहराएंगे।
क्षेत्रीय ब्लाकप्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह ने सबके प्रति आभार जताया।
यात्रा का शुभारंभ शादियाबाद चौक स्थित केन्द्रीय पुलिस बल के शहीद हवलदार जगपत राम के आदमकद प्रतिमा पर मंत्री रविन्द्र जायसवाल, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,योगेंद्र सिंह,डा केदारनाथ सिंह, दयाशंकर पांडेय द्वारा माल्यार्पण कर और हरी झंडी दिखाकर किया गया।
तिरंगा यात्रा के आगे पीछे सुरक्षा बल की गाड़ियों के अलावा डीजे तथा खुले ढाले की गाडी पर यात्रा के साथ साथ मंत्री रविन्द्र जायसवाल और भाजपा पदाधिकारी चल रहे थे।लगभग हजार से ज्यादा मोटर साईकिल पर सवार युवा राष्ट्रभावना से ओत प्रोत देश भक्ति गानो पर झूमते हुए भारत माता की जय,वंदेमातरम् के नारे लगा रहे थे।
लगभग 20 किमी की यात्रा शादियाबाद से शुरु होकर कटघरा,सुजनीपुर, रसूलपुर, छतमा,कटया, चौरा,झुलनिया मोड़ के रास्ते छिड़ी,गोपपुर,सरायगोकुल होते बुजुर्गा पहितिया, हंसराजपुर से मनिहारी ब्लाक पहुंच कर लगभग 3 घंटे मे समाप्त हुई।
यात्रा मे ब्लाकप्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह,जिला मंत्री सुरेश बिंद,डा मुराहू राजभर,प्रधान संघ अध्यक्ष अंशू सिंह,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, अविनाश सिंह,खरभू चौहान, राकेश कुशवाहा,भूपेन्द्र सिंह झब्बू,ओमकार सिंह,रविंद्र यादव, विजय सिंह,विरेन्द्र चौहान,शिवानन्द सिंह मुन्ना, चंद्रकांत सिंह,प्रदीप सिंह,सकलदीप गुप्ता,मोनू तिवारी,सुशील सिंह, संदीप सिंह मंटू,गोविंद निषाध,भानु जायसवाल,संतोष सिंह, रविंद्र जायसवाल, मयंक जायसवाल, अजय विश्वकर्मा सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित भाजपा नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *