जानकारी,समन्वय से कम होगा आपदा का प्रभाव

गाजीपुर। जिला पंचायत सभागार में शनिवार को आपदा जोखिम न्यूनीकरण में महिला समूह सहायता की भूमिका पर एक दिवसीय जनपद स्तरीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न कराया गया। विशेष अतिथि सिद्धार्थ राय ,सामाजिक कार्यकर्ता, भारत सरकार द्वारा युवा पुरस्कार प्राप्त एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सर्वाेच्च  युवा पुरस्कार प्राप्त एवं दिनेश कुमार, मुख्य कार्यपालक अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अपर जिलाधिकारी ने बताया की आपदाएं तो आती रहती हैं लेकिन जानकारी से इसके प्रभाव को न्यू किया जा सकता है।जनपद जनपद में सर्पदंश की घटनाएं होती हैं झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़कर सीधे एंटी स्नेक वेनम का डोज लगवाएं जो सभी अस्पतालों में उपलब्ध है। सिद्धार्थ राय ने बताया  आपदा से पूर्व, आपदा के दौरान और आपदा के पश्चात तीनों परिस्थितियों की जानकारी एवं समन्वय बना कर रखें  तो आपदा के प्रभाव को हर संभव कम किया जा सकता है। जिला एपिडेमियोलॉजी में स्वास्थ्य संबंधी बारीकियां से अवगत कराया, अग्निशमन विभाग से आए हुए फायरमैन ने गैस सिलेंडर में आग लगे या आग लगने की घटनाओं पर विस्तृत चर्चा किया। आपदा विशेषज्ञ अशोक राय ने आपदा ,आपदा प्रबंधन, आपदा के प्रकार, जनपद में सर्वाधिक आपदा सर्पदंश, आकाशी विद्युत और डूबना, आपदा में अहैतुक  सहायता की प्रक्रिया, आपातकालीन नंबर, दामिनी ऐप से अवगत कराया गया तथा कार्यक्रम को रोचक बनाने हेतु वाद-विवाद प्रतियोगिता करते हुए पांच विजेता को ₹1000 पुरस्कार हेतु सुमन सिंह जमानिया, अनू भारती भांवरकोल, पुष्पा देवी सदर, अनीता सैदपुर, पूनम देवी कासिमाबाद को चिन्हित/विजेता घोषित किया गया  एवं अन्य आपदा की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में  देवनंदन दुबे डीसी एनआरएलएम उनके विभाग के कर्मचारी, सी. आर. ए. राधेश्याम,  राकेश तिवारी, सत्येंद्र, श्याम, सरफुद्दीन सुरेंद्र आदि कर्मचारियों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन आपदा विशेषज्ञ अशोक राय द्वारा किया गया।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …