हाई स्कूल से अधिक परीक्षार्थी इंटरमीडिएट में

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा की उपस्थिति में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित होने वाली हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा को नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में बैठक/प्रशिक्षण राजकीय बालिका इण्टर कालेज महुआबाग के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा 24 फरवरी, 2025 से प्रारम्भ होकर 12 मार्च तक संचालित होगी। उन्होने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि  माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रेषित प्रश्नपत्रों को प्राप्त करने, उन्हे पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षित स्थान पर सी0सी0टी0वी0 के निगरानी में रखना, प्रश्नपत्रों को परीक्षा केन्द्रों पर डबल लाक वाले स्टील/लोहे की आलमारी में रखा जाये। प्रश्नपत्रों को परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने पर डबल लाक की आलमारी में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा नामित स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में परीक्षा केन्द्रों पर रखवाया जाय तथा डबल लाक वाली आलमारी में पेपर सील से बंद किया जाय।


जिलाधिकारी ने नामित किये गये समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट/सचल दल /समस्त केन्द्र व्यवस्थापक/वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक को 24 फरवरी से  दो पॉलियों में होने वाली हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा को सकुशल एवं नकल विहीन सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। उन्होने बताया कि जनपद में हाई स्कूल में 67348 एवं इण्टरमीडियएट में 77024 कुल 1,44,372 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा हेतु 196 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जिसमें 09 जोनल मजिस्ट्रेट, 32 सेक्टर मजिस्ट्रेट,  196 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 07 सचल दल, 07 रात्रि कालीन सचलदल, 196 केन्द्रव्यवस्थापक/ वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक लगाये गये हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों पर 01-01 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं जो अपनी पूरी निष्ठा एवं तन्मयता के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए परीक्षा को सम्पन्न कराने में अपनी भूमिका निभाने  के साथ जनपद में नकल होने की परम्परा को तोड़ते हुए पूरी तत्परता के साथ कार्य करेंगे। उन्होने कहा कि मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्र का उत्तरदायी होता है कहीं से चूक होने पर सारी जिम्मेदारी उसी की होती है इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के प्रारम्भ से लेकर समाप्ति तक दोनो पॉलियों में पूरा प्रबन्ध सुनिश्चित कर लिया जाये। परीक्षा केन्द्रों पर नकल कितने तरीकों की होती है,  इस पर पैनी नजर रखी जाये, परीक्षा केन्द्रो पर लाईट, जनरेटर, सीसीटीवी, डीजल, एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की उपलब्धता पूर्व में निरीक्षण कर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। समस्त उपजिलाधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा की समाप्ति के बाद एक घन्टे बाद तक परीक्षा केन्द्रो पर उत्तर पुस्तिकाओं के सील बन्द/मोहर होने से लेकर निर्धारित स्थान पर जमा कराने तक पूरी चौकसी बरतेगे। फ्लाईंग स्क्वायर्ड टीम परीक्षा के प्रारम्भ से समाप्ति तक के समय तक चक्रमण करती रहेगी। उन्होने निर्देश दिया यदि किसी भी केन्द्र पर नकल होना पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध नये एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी । परीक्षा केन्द्रो पर परिक्षार्थियो द्वारा किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। जनपद स्तर पर एक कन्ट्रोल रूम नं0-9532663497 राजकीय सिटी इण्टर कालेज मे स्थापित किया गया है । कन्ट्रोल रूम से ही जनपद मे संचालित 196 परीक्षा केन्द्रो की सी सी टी वी कैमरे के माध्यम से निगरानी रखी जायेगी।
 पुलिस अधीक्षक ने किसी भी अप्रिय घटना की आशंका होने पर तत्काल पुलिस बल तथा बनाये गये कन्ट्रोल रूम  को सूचित करने का निर्देश दिया।  बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 दिनेश कुमार, एस पी सिटी ज्ञानेन्द्र प्रसाद, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष कुमार,  जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्रा,  समस्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक के अतिरिक्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …