चलेगा कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान

ग़ाज़ीपुर। स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान  30 जनवरी यानी महात्मा गांधी के पुण्यतिथि से शुरू होकर 13 फरवरी तक जनपद में चलेगा। गुरुवार को इसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील पांडेय के द्वारा  कर्मियों को कुष्ठ रोग दूर करने की शपथ ग्रहण करा कर किया। इसमें लोगों को कुष्ठ रोगों के प्रति जागरूक किया जाएगा और लक्षण पहचान कर कुष्ठ रोगियों की खोज की जाएगी। सीएमओ ने सभी चिकित्साधीक्षकों को अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं। साल 2025 के लिए “मिलकर जागरूकता फैलाएं भ्रांतियां को दूर भगाएं कुष्ठ प्रभावित कोई पीछे छूट न जाए” इसी थीम पर 13 फरवरी तक जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील पांडेय ने  कुष्ठ रोग जागरूकता का जिलाधिकारी का संदेश पढ़कर सुनाया गया ।आने वाले दिनों में ग्राम पंचायत और ग्राम सभा के अंतर्गत जगह-जगह पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रत्येक ब्लॉक से आई हुई एएनएम को कुष्ठ रोग अभियान के साथ ही साथ क्षय रोग और नियमित टीकाकरण के बारे में भी जानकारी लिया। इन लोगों से निश्चय पोर्टल और ईकवच पोर्टल के बारे में भी जानकारी लिया। साथ ही साथ सभी लोगों से अपने कार्यों में गुणवत्ता लाने के निर्देश भी दिए जिससे कि विभागीय समीक्षा के दौरान जनपद की रैंकिंग में सुधार लाया जा सके।

जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ रामकुमार ने बताया कि जनपद में गुरुवार से स्पर्श कुष्ठ रोग अभियान की शुरूआत हुई है। इसके तहत जनपद में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम कुष्ठ रोगियों की पहचान करेंगी। लक्षणों के आधार पर रोगियों की पहचान कर उनकी लाइन लिस्टिंग की जाएगी। जो कुष्ठ रोगी पहले से अपना उपचार करा रहे हैं उनका फॉलोअप किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग से डरने की आवश्यकता नहीं है। शरीर का कोई भी दाग धब्बा जिस पर सुन्नपन हो, उसमें खुजली ना हो, पसीना ना आता हो, कुष्ठ रोग हो सकता है । कान पर गांठे होना, हथेली और तलवों पर सुन्नपन होना कुष्ठ रोग के लक्षण हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग की दवा सभी सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क उपलब्ध है।  इस दौरान उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग से दिव्यांग हो चुके व्यक्ति को सर्जरी के लिए रेफर किए जाने पर पीड़ित को विभाग के द्वारा ₹8000 के सहायता राशि भी दी जाती है।

इस कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ मनोज कुमार , डॉ रवि रंजन,डॉ संजय,अखिलेश कुमार,श्यामबिहारी,आर के मिश्रा, अभय के साथ ही अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …