रामधुन के साथ राष्ट्रपिता को श्रध्दांजलि

गाजीपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील राम की अध्यक्षता में आम घाट गांधी पार्क में उनकी प्रतिमा की साफ-सफाई कर उन्हें माल्यार्पण किया। राम धुन गाते हुए उन्हें याद किया। इस अवसर पर सुनील राम ने कहा कि जिन महात्मा गांधी जी की सरपरस्ती में देश आजाद हुआ, आज ही 30 जनवरी 1948 को उन्हीं महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या नाथूराम गोड्से ने की थी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पूरे देश को प्रेम के साथ जीना और सच के लिए लड़ना सिखाया। उनकी शहादत दिवस पर उन्हें कोटि कोटि नमन है। निoशहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज हमें बापू के विचारों का अनुसरण करना चाहिए। आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी सत्य और अहिंसा के बल पर देश को आजाद कराया । बापू तो नहीं रहे लेकिन आज भी उनके विचार जिंदा हैं। पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे और पूर्व जिलाध्यक्ष डा. मार्कण्डेय सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए संयुक्त रूप से कहा कि बापू कहते थे कि आप मुझे बेड़ियों से जकड़ सकते हैं, यातना दे सकते हैं, आप इस शरीर को ख़त्म भी कर सकते हैं, किंतु आप मेरे विचारों को क़ैद नहीं कर सकते। ऐसे महान विचार पर आज देश के लोगों को चलने की जरूरत है और फासिस्टवादी ताकतों से बचकर रहने की जरूरत है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से बटुक नारायण मिश्रा, लाल साहब यादव, अजय कुमार श्रीवास्तव, हामिद अली ,अरविंद मिश्रा, चंद्रिका सिंह, राजीव सिंह, राम नगीना पांडे ,आशुतोष गुप्ता, मंसूर जैदी ,राशिद अयूब, शशिभूषण राय ,अखिलेश यादव, आलोक यादव ,ओम प्रकाश यादव ,सदानंद गुप्ता, मनीष राय, सतीश उपाध्याय, अब्दुल्ला मास्टर ,राफेज्या, रईस अहमद ,इस्लाम मास्टर ,सूरज खरवार ,कमलेश्वर प्रसाद शर्मा, ओमप्रकाश पासवान, मोहम्मद अब्बासी आदि लोग उपस्थित रहे और महात्मा गांधी जी के बलिदान दिवस पर बापू को श्रद्धांजलि दी।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …