लोकतंत्र की ताकत को दिखाता है गणतंत्र दिवस

ग़ाज़ीपुर। जामिया बहरुल उलूम में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। हाफ़िज़ फाउंडेशन के अध्यक्ष व जामिया बहरुल उलूम के मोहतमिम अल्हाज अब्दुल माजिद ने ध्वजारोहण किया। छात्र- छात्राओं ने राष्ट्रगान गाकर गणतंत्र दिवस समारोह को देशभक्ति से परिपूर्ण किया। अल्हाज अब्दुल माजिद ने गणतंत्र दिवस और भारतीय संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 26 जनवरी का दिन भारतीय लोकतंत्र की ताकत को दर्शाता है यह दिन हमें सिखाता है कि हमें अपने संविधान का पालन करते हुए अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए।”
विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान डॉ. निसार अहमद, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल खालिक, प्रबंधक अब्दुल वाजिद अंसारी पप्पू, हाफ़िज़ फाउंडेशन के सेक्रेटरी ए. बी. आमिर, डॉ.अब्दुल वारिस, सलमान, रामव्रत मौर्य, सलीम अंसारी, कलामुद्दीन अंसारी, कादिर कुरैशी विद्यालय के सभी शिक्षक और क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित रहे।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …