गाज़ीपुर । जिला पंचायत सदस्य करंडा द्वितीय (आंशिक करंडा एवं आंशिक देवकली) के उपचुनाव की हुई मतगणना में भाजपा उम्मीदवार शैलेश कुमार राम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के अरुण कुमार को कशमकश मुकाबले में 2598 मतों से पराजित कर दिया।शैलेश कुमार राम 7250 मत पाकर विजयी हुए वहीं सपा प्रत्याशी को 4652 मतों से संतोष करना पड़ा । बसपा समर्थित प्रत्याशी रविकुमार को 1262 व निर्दल प्रत्याशी सन्तोष कुमार को 109 मत मिले। कुल 13547 पड़े मतों में वैध मत 13273 व 274 मत अवैध रहे। मतों की गिनती सुबह आठ बजे प्रारम्भ हुई।करंडा ब्लाक की मतगणना राममूरत महिला महाविद्यालय बड़सरा में हुई।
जहां चार राउंड की मतगणना के लिये 14 टेबल बनाये गये थे।जबकि देवकली ब्लाक की मतगणना तीन राउंड में संपन्न हुई। सैदपुर विधायक अंकित भारती के विधायक बनने से रिक्त हुई सीट को भाजपा ने अपने पाले में कर लिया है। जिला पंचायत सदस्य शैलेश कुमार राम चुनाव जीतने के बाद भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया ।उसके बाद जिलाधिकारी आवास पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शैलेश कुमार राम को जीत का प्रमाण पत्र दिया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …