गाजीपुर ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 24वां जिला सम्मेलन 20-21 अगस्त को लंका मैदान के मैरेज हाल में होगा।सम्मेलन स्थल को कामरेड विश्वनाथ शास्त्री सभागार नाम दिया गया है।सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी के राज्य सचिव डा.गिरीश चंद्र शर्मा करेंगे।विशिष्ट अतिथि राज्य सहसचिव और मऊ के पूर्व विधायक इम्तियाज अहमद होंगे।
यह जानकारी देते हुए भाकपा के जिला सचिव अमेरिका सिंह यादव ने बताया कि यह सम्मेलन ऐसे दौर में हो रहा है जब देश के अंदर फासिस्ट वादी ताकतें राष्ट्र में भय और नफरत का माहौल पैदा करके शासन कर रही हैं।सत्तारूढ़ दल के समक्ष जनता की मूलभूत आवश्यकताओं रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार, विकास का कोई माडल और समाधान नहीं है।लोकसभा चुनाव में जनता से किए गए किसी वादे को सत्तासीन दल ने पूरा नहीं किया है।यही नहीं नोटबंदी,जीएसटी, किसान विरोधी तीन काले कृषि कानून, मजदूर विरोधी चार श्रम कानून, महंगाई एवं दकियानूसी नई शिक्षानीति, अग्निपथ योजना एवं सार्वजनिक उपक्रमों की अंधाधुंध बिक्री आम लोगों के हितों के विपरीत ही गई।इस सरकार ने अडानी, अंबानी एवं पूंजीपतियों के लिए जनता की गाढ़ी कमाई से एकत्र खजाने का मुंह खोल दिया है।देश की जनता आजादी के बाद सबसे खराब दौर से गुजर रही है।आज देश में लोकतंत्र और संविधान खतरे में है।इस हालत को बदला जाना जरूरी है।उन्होंने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन में जनपद के 200 प्रतिनिधि भाग लेंगे।इसमें संगठानात्मक मसलों पर विचार किया जाएगा।मजदूर और किसानों के हित के लिए आंदोलनात्मक रणनीति बनाई जाएगी।सम्मेलन के लिए एक लाख रुपए से अधिक का व्यय अनुमानित है।जिला सचिव ने जनता से आर्थिक सहयोग की भी अपील किया है।आयोजन समिति में जिला सचिव के साथ राम अवध,जनार्दन राम,रामलाल, पूर्व विधायक राजेंद्र यादव, डा.रामबदन सिंह, शमीम अहमद, श्यामा प्रसाद राजभर, ईश्वर लाल गुप्ता, रामायण यादव, रामपरीखा यादव, रामशब्द राम,बच्चे लाल यादव, डा.शिवमूरत बिंद,फूलमैन,सुरेंद्र राम हैं।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …