गाजीपुर। वेलफेयर क्लब द्वारा जनपद स्तरीय 28वें स्व0 केशव प्रसाद शर्मा स्मृति वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ निर्णायक मण्डल सदस्य डा0 डी0 आर0 सिंह पीजी कालेज, डा0देव प्रकाश राय स्वामी सहजानंद पीजी कालेज तथा क्लब जनपद गवर्नर पवन पांडेय ने स्व0 केशव प्रसाद शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में डा0 डी0 आर0 सिंह ने क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की स्पर्धा के युग में जनपद के बच्चों के अंदर साहस भरना और आगे बढने के लिए मंच देना निश्चित रूप से मील का पत्थर साबित हो रहा है। निश्चित रूप से क्लब स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते पर अग्रसर हो रहा है। डा0 देव प्रकाश राय ने वाद विवाद के लिया दिए गए विषयों की प्रशंसा करते हुए उपस्थित प्रतियोगियों का मार्गदर्शन किया।
प्रतियोगिता दो वर्गों में क्रमशः कनिष्ठ वर्ग जिसमें वर्तमान में ऑनलाइन शिक्षा तथा वरिष्ठ वर्ग में जातिगत जनगणना और राजनीति पर पक्ष अथवा विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत करना था। उपस्थित प्रतियोगियों ने विचारों के माध्यम से एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले किए। निर्णायक मण्डल के अनुसार कनिष्ठ वर्ग में सेंट जॉन्स स्कूल से तेजस्वी यादव प्रथम, रामदूत इंटरनेशनल स्कूल से अनुष्का कनौजिया तथा एडूरेन ग्लोबल स्कूल से अपर्णा सिंह संयुक्त रूप से द्वितीय, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल से चंदनू तिवारी तीसरे स्थान पर रही, वही सांत्वना पुरस्कार के लिए सनफ्लावर कॉन्वेंट स्कूल से अंशिका राय तथा हिमांगी बरनवाल का चयन किया गया।
जबकि वरिष्ठ वर्ग में सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल से आराध्या तिवारी प्रथम, आर एस इंटरनेशनल स्कूल से कंदर्भ तिवारी द्वितीय, सेंट जॉन्स से आराध्या यादव तथा एडूरेन ग्लोबल स्कूल से अभय राव तृतीय तथा चंदनी पब्लिक स्कूल सूरतापुर से प्रज्ञान श्रीवास्तव व सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल से पल्लवी पासवान का चयन सांत्वना पुरस्कार के लिए किया गया।
निर्णायक मंडल सदस्यों का स्वागत परीक्षा प्रभारी रामनाथ कुशवाहा ने तथा पवन पांडेय, अजय यादव ने स्मृति चिन्ह देकर सम्म्मानित किया। जबकि संचालन पीजी कालेज टेरी से प्रीति कुशवाहा ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …