काव्यांश,मानशी,सुकृति, आयांश रहे प्रथम

गाजीपुर। साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान आयोजित हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग (कक्षा चार से छह) में द प्रीसिडियम इण्टरनेशनल स्कूल के काव्यांश उपाध्याय ने प्रथम एवं एस.एस.पब्लिक स्कूल बवाड़ा के हेमंत यादव एवं आकाश यादव ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।द प्रीसिडियम इण्टरनेशनल शिवांश कुमार,उज्ज्वल पाण्डेय,कु.माहिरा परवीन एवं एस.एस.पब्लिक स्कूल बवाड़ा की कु.आंचल पासी व अंश यादव प्रशंसित स्थान पर रहे।मध्यम वर्ग (कक्षा सात व आठ) में कु.मानशी कुमारी ने प्रथम,न्यू होराइजन एकेडमी की कु.आयुषी पाल ने द्वितीय एवं लूर्दस कान्वेंट बा.इ.काॅलेज की कु.पूजा बिन्द ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।एम.जे.आर.पी.पब्लिक स्कूल के आयुष्मान शर्मा,द प्रीसिडियम इण्टरनेशनल स्कूल के प्रसून शर्मा व मोहित मोदनवाल,शाह फैज पब्लिक स्कूल की कु.रिद्धी चौबे एवं न्यू होराइजन एकेडमी की कु.सृष्टि राय प्रशंसित स्थान पर रहे।
हिन्दी श्रुतलेख प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में एस.एस.एस.पब्लिक स्कूल बवाड़ा की कु.सुकृति यादव ने प्रथम,न्यू होराइजन एकेडमी की कु.मिस्बाह फातिमा व कु.दिव्यांश विश्वकर्मा ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।एस.एस.पब्लिक स्कूल बवाड़ा की कु.दिव्या यादव व कु.संजना यादव,समता पब्लिक स्कूल कालूपुर के पार्थ तिवारी एवं न्यू होराइजन एकेडमी तुलसीसागर के अनुज कुमार प्रशंसित स्थान पर रहे।मध्यम वर्ग में समता पब्लिक स्कूल कालूपुर के आयांश यादव ने प्रथम एवं न्यू होराइजन एकेडमी के सम्यक प्रताप व आयुष दुबे ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।एस.एस.पब्लिक स्कूल बवाड़ा की कु.सिम्मी यादव,कु.संस्कृति यादव एवं कु.शालिनी यादव प्रशंसित स्थान पर रहीं।
नागा बाबा इण्टर काॅलेज सइतापट्टी के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कामेश्वर द्विवेदी ने मूल्यांकन किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …