बगैर हेल्मेट हैं, फूल लीजिए

गाजीपुर । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक डॉ0 ईरज राजा एवं अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 दिनेश कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान को हरी झंडी दिखाकर कई वाहनों को रवाना किया । इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी व यात्री/मालकर अधिकारी गाजीपुर, तेज सिंह मोटर ट्रेनिंग स्कूल के अधिष्ठाता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर शहर के भिन्न-भिन्न चौराहों पर दो पहिया, चार पहिया वाहन चलाने वाले लोगों को विशेषकर जो बिना हेल्मेट, बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन का संचालन करते हैं, को समझाया गया । बिना हेल्मेट वाले व्यक्तियों को रोककर पुष्प देकर सड़क सुरक्षा से बचने एवं घर से हेल्मेट पहनकर निकलने की सलाह दी। सड़क सुरक्षा अभियान 01 जनवरी से 31 जनवरी, 2025 तक चलाया जायेगा। सड़क दुर्घटना से होने वाली मृत्यु को कम करने को लेकर सरकार के सर्वाेच प्राथमिकता को ध्यान में रखकर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने पर जनपद के सभी अभिभावक, युवाओं स्कूल के प्रबन्धक/प्राचार्य से भी यह अपील किया गया कि अभिभावक अपने बच्चों को 18 वर्ष से पहले किसी भी दशा में किसी प्रकार के वाहन चलाने से मना करें। वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करें। हाईवे पर अपने-अपने लेन में ही वाहन चलायें। ओवर स्पीड से बचें, यातायात संकेतों का प्रत्येक दशा में पालन करें, नशे की दशा में कोई भी वाहन न चलाये। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के कार्यक्रम तिथि वार जनपद के सभी तहसील, स्कूल पर भी आयोजित किये जाएंगे। अन्त में सड़क  सुरक्षा को जन अभियान बनाने की अपील किया गया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …