गाजीपुर । साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में सामान्य ज्ञान,गणित एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को नगर के महुआबाग स्थित आदर्श इण्टर काॅलेज और जंगीपुर बाजार स्थित मार्टर मेमोरियल स्कूल में किया गया।इन प्रतियोगिताओं में नगर सहित सुदूर ग्रामीण अंचल के सैकड़ों विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।चार वर्गों में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में कक्षा चार से बारह तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता प्रभारी प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पचास प्रश्न एवं गणित प्रतियोगिता में पच्चीस प्रश्न दिये गये हैं। उत्तर के लिए ओ एम आर शीट दिया गया है, ऋणात्मक अंकन (माइनस मार्किंग) भी की जाएगी।निबन्ध प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग हेतु ‘खेल’,मध्यम वर्ग हेतु ‘शिक्षा’,ज्येष्ठ वर्ग हेतु ‘विज्ञान’ एवं वरिष्ठ वर्ग हेतु ‘भारतीय पत्रकारिता’ विषय दिया गया था।
संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी ‘अमर’ ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को मार्च -2025 में आयोजित होने वाले संस्था के चालीसवें वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं गाजीपुर गौरव सम्मान समारोह (चेतना महोत्सव-2025) में स्मृति-चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में गाजीपुर केन्द्र पर शशांक शेखर पाण्डेय,अमित श्रीवास्तव,राजीव मिश्र,शशिकांत राय,संजीव गुप्त,प्रवीण तिवारी,विजय मिश्र,बद्रीश श्रीवास्तव,राघवेन्द्र ओझा,अरविन्द श्रीवास्तव एवं जंगीपुर केन्द्र पर विद्युत प्रकाश,गंगा विशुन यादव,इंजी.मनीष गुप्ता,राजेश वर्मा,अंकित गुप्ता,रामजी वर्मा,लालजी गुप्ता,लक्ष्मी देवी,आलोक सिंह,श्रीराम राय,नीरज वर्मा,सुनील गुप्ता आदि का सक्रिय सहयोग रहा।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …