गाजीपुर। नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी द्वारा नए स्वकर प्रणाली को लागू किए जाने की सूचना और नगर पालिका क्षेत्र के वासियों द्वारा आपत्ति दिए जाने का विज्ञापन दिए जाने के बाद, शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्य और संभ्रांत नागरिकों ने नए स्वकर के दरों और लागू किए जाने के प्रावधानों का अध्ययन करने के बाद जनता से रायशुमारी करने के बाद 27 दिसंबर को लिखित आपत्ति को अधिशासी अधिकारी को सौंपा। साथ ही चेयरमैन और उनके प्रतिनिधि को भी आपत्ति दी गई।निवर्तमान शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने बताया है कि 5 बिंदु की आपत्ति सौंपी गई है। ऐसा ही स्वकर 2012 में मनमाने ढंग से लागू किया गया था, जिसे जनता ने माना नहीं था, जिससे हाउस टैक्स में बेतहाशा वृद्धि हुई, फिर 2022 में नगर पालिका बोर्ड द्वारा उसे पचास फीसदी कम किया गया, अब फिर नए तरीके से स्वकर लागू करने की तैयारी है जो मान्य नहीं है। निवर्तमान प्रवक्ता अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्वकर की नई प्रणाली बिना बोर्ड बैठक के नगरवासियों पर थोपी जा रही है। जनता पर टैक्स का बोझ बढ़ जाएगा, इसे न लागू किया जाए। कुसुम तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार रोज नए कर लगा कर गरीब जनता को परेशान कर रही है, गली में बने मकान और मेन रोड पर बने मकान का टैक्स एक कैसे हो सकता है, स्वकर जनहित के लिए होना चाहिए परेशानी बढ़ाने के लिए नहीं, इसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष सुनील राम, एआईसीसी सदस्य रविकांत राय , पूर्व सभासद आशुतोष गुप्ता, सतीश उपाध्याय ,सदानंद गुप्ता, अयूब अंसारी, शबीहूल हसन, राजेश उपाध्याय ,राजेंद्र कुशवाहा, एडवोकेट इस्लाम, अब्दुल्ला मास्टर, आदिल अख्तर आदि लोग उपस्थित रहे।