भांवरकोल। थाना क्षेत्र के मलिकपुरा चट्टी पर एक रात में आधा दर्जन दुकानों का ताला तोड़ चोरी की गई।जिनकी दुकानों से चोरी हुई उन्होंने पुलिस को मंगलवार की सुबह सूचना दी,लेकिन शाम तक पुलिस नहीं पहुंची।पुलिस की इसी उदासीनता के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं और वे ऐसी घटनाओं को बार बार अंजाम दे रहे हैं।
पीड़ितों के मुताबिक रात में चोरों ने अनिल राय के सीमेंट बालू की दुकान के शटर को तोड़कर 2200रुपये,पिंटू ठाकुर के फर्नीचर की दुकान का ताला तोड़कर1100 रुपये ,वीरेंद्र पासी और राम अवतार पासी के पान की दुकानों का ताला तोड़कर सामान चुरा लिया।यही नहीं चोरों ने इंटर लाकिंग ब्रिक्स निर्माता सिध्दिविनायक फर्म के मजदूरों को भी निशाना बनाया।उनका दस हजार रुपये और कपड़े चुरा लिया।
चोरों ने मलसा निवासी दिनेश राय के घर पर भी धावा बोला।लेकिन महिलाओं के जाग जाने के कारण इनके हाथ कुछ नहीं लगा। बरसात के मौसम में चोरों की सक्रियता बढ़ जाती है।