आग से जलीं झोपड़ियां, मवेशी

सादात। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोरा में मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसके चलते तीन मड़ई समेत नौ मवेशी आग की भेंट चढ़ गए। वहीं झुलसे आधा दर्जन मवेशियों की स्थिति गंभीर है। पीड़ितों ने मदद की गुहार लगाई है।
बताते हैं कि ग्राम डोरा निवासी फ़ुलमैन गोड़ पुत्र मीनाथ गोड़ और दीनानाथ गोड़ पुत्र मुटूर गोड़ की तीन रिहायशी मड़ई में दोपहर करीब एक बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। तेज हवा के चलते आग ने थोड़े ही देर में विकराल रूप ले लिया और जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक सब कुछ खाक हो चुका था। मड़ई की आग की लपटों के कारण जितेन्द्र गोड़ के पक्का मकान के दरवाजे आदि को जहां क्षति पहुंचा, वहीं फूलमैन और दीनानाथ की आठ बकरियां, एक भैंस की पड़िया, कुत्ता जलकर मर गए। वहीं भैंस और गायों को मिलाकर आधा दर्जन मवेशियों की झुलसने से गंभीर स्थिति बनी हुई है। मवेशियों के साथ ही घर गृहस्थी का अन्य सामान और भूंसा भी आग की भेंट चढ़ जाने से आर्थिक रूप से कमजोर पीड़ितों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डॉ. अनिल राय, सुदर्शन राय, गोपाल राय आदि ने प्रशासन से मांग किया है कि आर्थिक रूप से कमजोर पीड़ितों को सहायता दी जाय।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …