बाइक रैली से खून देने तक का कार्यक्रम
admin
August 1, 2022
Breaking News, ग़ाज़ीपुर, ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति
30 Views
गाजीपुर। भाजपा जिला कार्यालय छावनी लाइन पर भाजयुमो की बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष विश्वप्रकाश अकेला की अध्यक्षता में हुई। बैठक के मुख्य अतिथि भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक जायसवाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस अवसर पर भाजयुमो कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी जिसमें 9 एवं 10 अगस्त को मोटरसाइकिल रैली, 11 से 13 अगस्त को वंदे मातरम गीत के साथ प्रभात फेरी, 13 से 15 अगस्त तक रघुपति राघव राजा राम भजन के साथ हर घर पर तिरंगा लगाकर उसकी सेल्फी सोशल मीडिया पर डाली जाएगी। इसी क्रम में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस 17 सितंबर को रक्तदान शिविर लगाया जाएगा ।
जिला अध्यक्ष कुशवाहा विश्व प्रकाश अकेला ने बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समस्त कार्यकर्ता आपसी सहयोग से अमृत महोत्सव अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि सभी गांव को चिन्हित कर सभी घरों पर तिरंगा फहराया जाए इस बैठक में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री विवेकानंद राय, हर्षित सिंह, अमरनाथ शर्मा, आशुतोष राय, शशांक राय, जितेंद्र उपाध्याय, प्रीति गुप्ता आदि मौजूद रहे।