साधा निशाना

सादात। समता पीजी कॉलेज सादात पर 89 बटालियन बीएचयू वाराणसी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ट्रेनिंग के आखिरी दिन बुधवार को कैडेटों ने फायरिंग में निशाना लगाया। समता पीजी कॉलेज परिसर में बने श्री कालीचरण फायरिंग रेंज में 25 गज की दूरी से कैडेटों ने 0.22 राइफल से बारी-बारी से निशाना लगाने का काम किया। कुल 1025 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें बापू इंटर कालेज के 105, समता पीजी कॉलेज के 55 और समता इंटर कॉलेज के 105 को मिलाकर कुल 265 कैडेट हिस्सा लिए।
नायब सूबेदार राम लखन सिंह, ना. सू. कौशल कुमार, हवलदार अमित कुमार, सवित कुमार, चन्द्र भूषण सिंह, कैप्टन डॉ. अशोक कुशवाहा, कैप्टन सर्वेश सिंह यादव, लेफ्टिनेंट शुभम सिंह ने स्पीच और टिप्स के माध्यम से कैडेटों का मोटिवेशन किया। कैडेटों को मजबूती से हथियार पकड़ने, ट्रिगर कंट्रोल व फायरिंग के दौरान अपने सांस को नियंत्रित करने का ट्रिप दिया गया। फायरिंग के दौरान कैडेटों के सहयोग के लिए सी सर्टिफिकेट प्राप्त किए सीनियर कैडेट्स रोशन कुशवाहा, आकाश यादव, विनय, खुशी यादव, निशा, वंदना मौर्य, अदिति कुशवाहा, मोनी यादव, ममता, शिल्पा, अन्नू, राजीव, आशीष, शिवलाल आदि लगे रहे। इस दरम्यान फायरिंग रेंज से सौ मीटर की दूरी पर चारों दिशाओं में कैडेट संतरी के रूप में तैनात रहे जो किसी जानवर अथवा अनचाहे तरीके से आने जाने वाले लोगों को खतरे से बचने की हिदायत देकर रोकने का काम किए।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …