चोरों का पता लगाया जा रहा है

सादात। तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने गए एक परिवार के खाली मकान को शुक्रवार की रात चोरों ने अपना निशाना बनाया और घर में रखे एक लाख नकदी समेत तीन थान आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर साक्ष्य एकत्रित किया।
जानकारी अनुसार नगर के पूर्वी छोर पर शीतला माता मंदिर के पास सुशील यादव का मकान स्थित है। वह अपने परिवार के साथ शुक्रवार की रात नगर के वार्ड नौ सभासद अजय यादव के यहां अपने ननिहाल में आयोजित तिलकोत्सव कार्यक्रम में अपनी पत्नी सुषमा, बच्चों व माता के साथ आए थे। इसी दरम्यान खाली मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। चहारदीवारी फांदकर अंदर घुसे चोर कई कमरों का ताला तोडकर उसमें रखे बक्से और आलमारी में रखे सामान को तितर-बितर कर दिए। भुक्तभोगी सुशील यादव ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि जब वह रात करीब सवा बारह बजे घर पहुंचे तो कुछ ही दूर एक कार खड़ी थी। संभवतः कार सवार की सूचना पर अंदर घुसे चोर पीछे से कूदकर भागने लगे तो वह कुछ दूर तक उनका पीछा किया, लेकिन वह भाग निकले। चोर 90 हजार नकद, एक सिकड़ी, दो पायल और बच्चों का गुल्लक तोड़कर उसमें रखा करीब दस हजार रुपए चुरा ले गए। गृहस्वामी की सूचना पर देर रात पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। इस बाबत थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर चोरों का पता लगाया जा रहा है।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …