कांग्रेस कार्यकर्ता संगठन और आम चुनाव की करें तैयारी

गाज़ीपुर।कांग्रेस के संगठानात्मक चुनाव के लिए रविवार को पदाधिकारियों और कार्यकर्त्ताओं की बैठक हुई। कांग्रेस कमेटी के रजदेपुर कैम्प कार्यालय में संगठनात्मक चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ से आए डीआरओ देवेश मिश्र ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनावों के मद्देनजर रणनीति बनाने और बूथ स्तर से लेकर जिला संगठन के चुनावों के बारे में तैयार रहने की जरूरत है।बताया कि कांग्रेस पार्टी प्रत्येक जिले के पार्टी संगठन चुनाव को लेकर बूथ व ब्लॉक स्तर पर बैठकों का आयोजन प्रारंभ किया है। डीआरओ श्री देवेश मिश्र ने कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि वे सभी वर्गों के लोगों को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने का काम करें। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि हर सक्रिय कार्यकर्ता की जिम्मेदारी बनती है कि वे अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलवाएं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ जनाक्रोश है। लोग कांग्रेस के सुशासन को याद कर रहे हैं। कार्यकर्ता सक्रियता से काम करते हुए लोगों को अपने साथ जोड़ें क्योंकि भविष्य में कांग्रेस की ही सरकार बनने वाली है। बैठक में उपस्थित पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेंद्र सिंह ने मजबूत संगठन के लिए हर वर्ग के प्रतिनिधित्व की बात कही और संगठन चुनाव में छोटे कार्यकर्ताओ को भी जिम्मेदारी देने की बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता हजम नहीं हो रही। संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए कर रही है, देश में महंगाई, भ्रष्टाचार, महिलाओं पर बढ़ते अपराध के साथ दैनिक उपयोग की चीजों पर टैक्स लगाकर वसूली कर रही है, जिससे देश की जनता सिसक रही है।

इस मौके पर प्रमुख रुप से पूर्व विधायक एवं एआईसीसी सदस्य अमिताभ अनिल दुबे, पूर्व प्रदेश सचिव रवि कांत राय, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ मार्कंडेय सिंह ,पूर्व शहर अध्यक्ष शफीक अहमद, कार्यवाहक अध्यक्ष लाल साहब यादव ,अजय कुमार श्रीवास्तव ,राजीव कुमार सिंह , यहिया खां, चंद्रिका सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह मुन्ना,उषा चतुर्वेदी ,माधव कृष्ण, आशुतोष गुप्ता ,ओम प्रकाश पांडे, आदिल अख्तर, हिमांशु श्रीवास्तव, मनीष राय ,अनुराग पांडे, सदानंद गुप्ता, राघवेंद्र कुमार, विपुल विनायक मिश्रा ,दिवांशु पांडे ,वर्चस्व पांडे, डॉक्टर गुड्डू कुमार, राम नगीना पांडे, संजय राय, राकेश राय, कृष्णा तिवारी, देव नारायण सिंह ,सती राम सिंह,विद्याधर पांडे ओमप्रकाश राजभर राजेंद्र यादव जितेंद्र कुमार बिंद दिनेश कुमार अशोक राय, सुमन चौबे ,रतन तिवारी, वीरेंद्र कुमार,मोहन ,अखिलेश राय, विश्वनाथ जयसवाल ,राजेश उपाध्याय ,राघवेंद्र चतुर्वेदी ,संजय गुप्ता कैलाशपति कुशवाहा ,जावेद आलम, नसीम अख्तर,महेश राम, आदि लोग उपस्थित रहे ।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *