गाजीपुर । आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे देश में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी की बैठक बुधवार को जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई।
इस अवसर पर बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी अशोक मिश्र ने कहा कि जन्म काल से भाजपा राष्ट्र समर्पित राजनीति में भारत माता की जय के साथ देश के उन्नति और जनता के खुशहाली के लिए सदैव से काम करती आ रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व के काल खंड में हमें जब जब अवसर मिला हमने देश के सम्मान को बढाया है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व शिखर पर स्थापित होने की ओर तेजी से अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि घर घर तिरंगा अभियान में हम तेज गति से लगकर यह प्रयास करेंगे कि कोई घर वंचित न रहे और भारतीय जनता पार्टी विभिन्न कार्यक्रमों एवं तैयारियों के माध्यम से राष्ट्र भावना को प्रेरित करते हुए अभियान को मजबूती प्रदान करेगी।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि 31 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का प्रसारण जिले के सभी 575 शक्ति केन्द्रों पर पार्टी कार्यकर्ता विभिन्न संचार माध्यमों से सुनने का कार्य करेंगे। बूथ स्तरीय बैठकों में योजना रचना बना कर 3-4-5 अगस्त में जिले के सभी मंडलों में प्रभात फेरी, जिला मुख्यालय पर तिरंगा यात्रा के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत घर घर तिरंगा अभियान के सफलता का अनुरोध आह्वान करेगी।
बैठक का शुभारंभ पार्टी महामनिषियों पं दीनदयाल उपाध्याय एवं डा श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं वन्देमातरम गायन से हुआ।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय,रामतेज पांडेय, बृजेंद्र राय, सुनील सिंह,प्रवीण सिंह, बृजनंदन सिंह,ब्लाक प्रमुख सीता सिंह,अविनाश जायसवाल,डा मुराहू राजभर, प्रो शोभनाथ यादव, अखिलेश सिंह, सोमारू चौहान, मनोज बिंद विश्व प्रकाश अकेला अच्छे लाल गुप्ता,व्यासमुनी राय, योगेश सिंह,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, कार्तिक गुप्ता, सम्पूर्णानन्द उपाध्याय,राजन प्रजापति, जगदीश सिंह,साधना राय,गुलाम कादिर राइनी,अनिल पांडेय, अजीत सिंह,बालकृष्ण त्रिवेदी, किरन सिंह,सरोज मिश्रा,लालसा भारद्वाज, अमरेश गुप्ता,प्रमोद वर्मा,आलोक शर्मा सहित सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी,जिला पदाधिकारी एवं मोर्चा, प्रकोष्ठ,विभाग प्रकल्प के संयोजक उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री अवधेश राजभर ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …