पीजी कालेज की टीम चैंपियन

गाजीपुर । 14 नवंबर 2024 को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार 14 नवम्बर (पुरुष) को पी० जी० कॉलेज के खेल मैदान पर किया गया। जिसमें विभिन्न पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कालेजों की टीमों ने प्रतिभाग किया। इस टूर्नामेंट में पी० जी० कॉलेज अपने सभी सेटो में विजेता बना। अंत में पी० जी० कालेज की टीम को चैंपियन घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर प्रोफे० पाण्डेय ने कहा कि वालीबाल विश्व के सबसे लोकप्रिय खेलों में पांचवां स्थान रखता है। यह खेल अमेरिका में पहली बार 1896 में विद्यालय से प्रारंभ हुआ। वालीबाल कम क्षेत्रफल में खेले जाने के कारण शीघ्र ही विद्यालयों का एक लोकप्रिय खेल बन गया। प्रोफेसर पाण्डेय ने कहा कि वालीबाल का खेल छात्र- छात्राओं के बौद्धिक एवं शारीरिक विकास का सशक्त माध्यम है। वर्तमान सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इंडिया नारा को साकार करने में जुटा हुआ है। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ० बद्रीनाथ सिंह, प्रोफे० धर्मराज सिंह, प्रोफे० सुजीत कुमार सिंह, प्रोफेसर एस० एन० सिंह आदि मौजूद रहे। इनके साथ प्रोफे. वीरेंद्र सिंह, डॉ० रामदुलारे, श्री लवजी सिंह, डॉ० प्रतिमा सिंह, डॉ० अतुल कुमार सिंह, श्री अशोक कुमार सिंह प्रभारी खेलकूद के साथ ही महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित रहे ।
आयोजन सचिव डॉ० मनोज कुमार मिश्रा ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण, अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। अंत में पुरस्कार वितरण के बाद प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई ।

Check Also

मिस्बाह,प्रखर, आराध्या, अंशी प्रथम

गाजीपुर । साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में नगर के तुलसीसागर स्थित न्यू होराइजन एकेडमी …