भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नामांकन लिया वापस

गाजीपुर।जिला पंचायत वार्ड संख्या 41 करंडा द्वितीय के उपचुनाव में स्वतंत्र प्रत्याशी के रुप में अंतिम दिन नामांकन पत्र जमा किए भाजपा कार्यकर्ता अजीत कुमार पासवान ने आज भाजपा के घोषित प्रत्याशी शैलेश राम के समर्थन मे जिला संगठन के निर्देशों का पालन करते हुए अपने नामांकन पत्र को वापस लेने का निर्णय लिया है।
अजीत पासवान ने आज वृहस्पतिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल एवं मंडल अध्यक्ष गोपाल राय से अपने सहयोगी साथियों संग मिलकर कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का एक समर्पित कार्यकर्ता हूं और पार्टी नेतृत्व के निर्णय का स्वागत करते हुए उसका समर्थन करता हूं। पार्टी प्रत्याशी शैलेश कुमार राम को जीत दिलाने के लिए मैं पूरी तत्परता और तन्मयता से लगकर पार्टी की जीत में सहयोगी रहूंगा।
इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष सोमारू चौहान एडवोकेट, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, अमितेष मिश्रा,प्रधान चांडीपुर प्रदीप राय मंटू,क्षेत्र पंचायत सदस्य पियूष राय, अमितेष मिश्रा, श्रवण राय विक्की,अमित राय,पवन राय,अनुराग सिंह,रत्नेश सिंह,देवेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *