गाजीपुर । राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग रवीन्द्र जायसवाल का जनपद भ्रमण एवं अधिकारियों संग बैठक सर्किट हाउस सैदपुर में सम्पन्न हुआ।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पी0पी0टी0 के माध्यम से जनपद में संचालित विकास योजनाओं की जानकारी दी। मंत्री ने जनपद में संचालित सरकार की विभिन्न विकास परक योजनाओें की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने प्रत्येक लाभार्थी को जो समाज के निचले पायदान पर अवस्थित है और अपना जीवन यापन करते हैं। उन्हे सरकार की लाभपरक योजनाओं से जोड़ा जाय ऐसे कोई भी लाभार्थी सरकार की इन योजनाओं से वंचित न रहें। उन्होने पुलिस अधिकारियों को जनपद में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि अपराधियों एवं अराजकता फैलाने वालो पर पैनी नजर रखते हुए कानूनी कार्यवाही की जाय। जिससे जनपद का सौहार्द बना रहे। बैठक में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, पुलिस अधीक्षक (शहरी), अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 दिनेश कुमार, ज्वाईट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सैदपुर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …