गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में किसान गोष्ठी का आयोजन विकास भवन सभागार में हुआ। पिछली बैठक में किसानो द्वारा किये गये शिकायतों के निस्तारण की पुष्टी करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि किसानो से सम्बन्धित जो शिकायते प्राप्त होती हैं उसका निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अगली बैठक से पूर्व ही सुनिश्चित कर लिया जाये । शिकायतों के बिना निस्तारण बैठक में प्रतिभाग करने पर सम्बन्धित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
नलकूप विभाग की समीक्षा के दौरान कृषक अनिल यादव द्वारा बताया गया कि तलवल में 112 नं0 नलकूप व नाली खराब है। कृषक सुभाष यादव ग्राम टड़वा ने अवगत कराया कि मेरे यहां एक राजकीय नलकूप विगत 05 वर्षों से बंद पड़ा है, विभाग को अवगत कराने के बाद भी चालू नहीं कराया गया। सहकारिता विभाग की समीक्षा में कृषक जितेन्द्र प्रसाद राय द्वारा अवगत कराया गया कि भांवरकोल ब्लाक में स्थित साधन सहकारी समितियों का आय-व्यय का ब्यौरा विगत 10 वर्षो का उपलब्ध कराने का कष्ट करें और कुल कितनी समितियां कार्य कर रही हैं। विनोद राय द्वारा अवगत कराया गया कि चकअहमद व शेरपुर कला सहकारी समिति की जॉच करायी जाय। कृषक ईश्वर शरण उपाध्याय कासिमाबाद में कई सहकारी समितियां बंद है। पी सी एफ बंद है। कृषक रामबदन यादव द्वारा अवगत कराया गया कि साधन सहकारी समिति में किसानो के हिस्से का जो पैसा बैंक में जमा होता है उसके ब्याज से समिति को फायदा मिलना चाहिए।
विद्युत विभाग की समीक्षा में कृषक बेचन यादव ग्राम सुगवलियां तहसील जमानियां द्वारा अवगत कराया गया कि मेरी बिजली का कनेक्शन 2017 में करा लिया गया उस समय मेरा कनेक्शन 01 किलोवाट का था जिसका कनेक्शन नम्बर 6260428000 है, लेकिन बाद मे मीटर रीडर के द्वारा कनेक्शन मनमाने ढंग से 02 किलोवाट का कर दिया गया फलस्वरूप सितम्बर महीने से बिल बहुत ज्यादा आने के कारण कृषक बहुत परेशान है। कृषक विनोद राय ग्राम खरडीहा द्वारा अवगत कराया गया कि उनके खेत में 11000 बोल्टेज हाईटेन्शन का तार लटक रहा है जिससे कभी भी हानि एवं दुर्घटना हो सकती है जिसपर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर हाईटेंशन तार को सही किया जाय एवं मीटर की समस्या को तत्काल ठीक किया जाय।
उद्यान विभाग की समीक्षा में जिला उद्यान अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना व एकीकृत बागवानी के बारे में विस्तार से बताया गया। इनके द्वारा अवगत कराया कि रबी में प्याज का बीज निःशुल्क वितरित किया जायेगा। मत्स्य विभाग की समीक्षा में सी ई ओ मत्स्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना व मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के बारे जानकारी देते हुए बताया कि आनलाईन पोर्टल अभी खुला नही है जैसे ही खुल जाय कृषक अपना आवेदन कर सकते हैं।
विपणन विभाग की समीक्षा में कृषक जमानियां द्वारा बताया गया कि धान की खरीद 11 कु0/बीघा के आधार पर है जबकि उत्पादन इससे अधिक है कृपया बढ़ाया जाय। कृषक अध्यक्ष स्वामी सहजानंद एफ पी ओ जखनियां द्वारा बताया गया कि नजदीकी क्रय केन्द्र न होने के कारण 1000 किसानों को दूर जाना पड़ रहा है। जिससे धान विक्रय करने में बहुत ही कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है। जिसमें कृषकों द्वारा हरदासपुर कलां जखनियां में क्रय केन्द्र खोले जाने का जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया।
नमामि गंगे की समीक्षा के उपरान्त कृषक कृष्णानंद राय डेढ़गाव रेवतीपुर द्वारा अवगत कराया गया कि नमामि गंगे योजना, जलकल विभाग से पूरी गली को खोदकर रास्ते पूरी तरह से खराब हो गया है। जिसपर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही ठीक करा दिया जायेगा। कृषि विभाग की समीक्षा के उपरान्त विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली। जिसपर उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि रबी बीज, गेहूॅ, चना, मटर, मसूर, सरसो, जिले के 16 राजकीय कृषि निवेश केन्द्रों पर जा रहा है। किसान भाई गोदाम से सम्पर्क कर पी0ओ0एस0 मशीन पर अंगूठा लगाकर प्रदर्शित मूल्य के अनुसार बीज प्राप्त करें। सोलर पम्प योजना में 500 लक्ष्य प्राप्त है परन्तु केवल 193 कियानों ने ही बुकिंग कराया है, जिन किसान भाईयों को आवश्यकता है, बुकिंग करा ले। साथ ही किसानों से यह भी अनुरोध किया कि किसान किसी भी दशा में पराली न जलायें तथा यंत्रों का प्रयोग कर उसे यथा स्थान दबा दे या डिकम्पोजर से खेत में ही सड़ा दें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी तथा सिचाई विभाग/विद्युत विभाग के अभियन्ता, नहर एवं अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी सहित सम्मानित किसान उपस्थित रहे।