गाजे बाजे के साथ भाजपा उम्मीदवार ने किया नामांकन

गाजीपुर।करंडा द्वितीय जिला पंचायत के रिक्त सदस्य पद पर बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी के घोषित प्रत्याशी अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष शैलेष कुमार राम ने दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया। जिसमें प्रस्तावक योगेन्द्र और विद्याशंकर थे।
इससे पहले भाजपा जिला कार्यालय पर हुई सभा को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास में जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और भाजपा विकास लक्ष्यों के प्रति पूरी ईमानदारी से कार्य कर रही है।
शैलैश राम ने कहा कि जनता के सुख दुख और हर संवेदना में हमने रात दिन लोगों की सेवा किया है।
जिला महामंत्री ने शैलैश राम के प्रत्याशी होने की घोषणा
किया।


उसके बाद भाजपा नेताव कार्य कर्ता जिला मुख्यालय नामांकन के लिए पहुंचे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह,नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल,डा संगीता बलवंत, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल के प्रतिनिधि डा प्रदीप पाठक,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा,पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनिल सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरेन्द्र यादव,धर्मेंद्र सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि,शशि पाल सिंह,विनोद अग्रवाल,पंकज सिंह चंचल,दयाशंकर पांडेय,अच्छे लाल गुप्ता,सुरेश बिंद, साधना राय,विनोद खरवार, मनोज सिंह,पवनजय पांडेय, गोपाल राय,मनोज बिंद,अखिलेश राय,श्यामबली मदेशिया,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा आदि लोग शामिल थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *