फर्जी पत्रकारों पर हो कार्रवाई

गाजीपुर। गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह के नेतृत्व में संगठन ने पत्रकारिता की छवि खराब करने वाले तथाकथित पत्रकारों के संबंध में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी से मुलाकात की । जिलाधिकारी को अवगत कराया कि गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के संज्ञान में लगातार इस तरह की बात आ रही है कि अपने को पत्रकार कहने वाले कुछ लोग सरकारी, निजी अस्पताल, सरकारी,प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं व सरकारी कर्मचारी जैसे शिक्षक ,डॉक्टर, सफाई कर्मी ,ब्लॉक कर्मी आदि के यहां पहुंचकर पत्रकारिता की हनक दिखाकर उनसे पैसे की मांग कर रहे हैं। लोग इन तथाकथित पत्रकारों के झांसे में आकर इनको पैसे दे देते हैं ।अपने को तथाकथित पत्रकार कहने वाले ऐसे लोगों की वजह से वास्तविक पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों की छवि समाज में धूमिल हो रही है । इस पत्र का संज्ञान तत्काल लेते हुए जिलाधिकारी से निवेदन किया गया कि समस्त विभागों के अधिकारियों को सूचित कर दिया जाए की किसी प्रकार की वसूली या जबरन पैसा वसूलते हैं तो उनके खिलाफ आप करवाई सुनिश्चित करें। इसके पूर्व में भी विगत दिनों पुलिस अधीक्षक ईरज राजा को भी इस मामले में पत्र दिया जा चुका है। साथ ही पायनियर अखबार के संवाददाता और संस्था के सदस्य रविकांत पांडे के घर में सन 2022 में हुई चोरी के मामले पर भी पुलिस अधीक्षक से मिलकर पत्र देकर चोरी की घटना की शीघ्र खुलासे की बात की गई । इस दौरान अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह के साथ पूर्व अध्यक्ष विनोद पांडे ,अशोक कुमार श्रीवास्तव ,रविकांत पांडे,मुमताज अहमद ,शशिकांत तिवारी, देवब्रत विश्वकर्मा , विनोद गुप्ता, वसीम रजा, अजय शंकर तिवारी, दुर्ग विजय सिंह, आलोक त्रिपाठी ,मोनू शर्मा सहित अन्य पत्रकारगण उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …