जन अपेक्षाओं के लिए सरकार संकल्पबद्ध: सुब्रत

गाजीपुर। प्रदेश मे जनता की हर आवश्यक्ताओं और अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए भाजपा सरकार संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। यह बात शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय पर कन्नौज सांसद और पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुब्रत पाठक ने भाजपा संगठनात्मक बैठक को सम्बोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि आजादी के बाद की गैर भाजपा सरकारों की मानसिकता में समाज का अंतिम और कमजोर आदमी नहीं रहे नहीं तो आज प्रदेश समृद्धि के उच्चतम मानक का मूल्यांक अर्जित कर रहा होता।महामंत्री सुब्रत पाठक आज गाजीपुर संगठन के कार्यों की समीक्षा करते हुए आगामी चुनावों में पार्टी के आधार को मजबूती प्रदान कर सशक्तिकरण के लिए नेताओं कार्यकर्ताओं का आह्वान किया और कहा कि कार्यक्रमों के प्रति प्रवास व बैठक का नियमित निर्धारण संगठन को मजबूती प्रदान करेगा।
लोकसभा प्रभारी सुशील उपाध्याय ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता प्रधान संगठन है। और यह हमारी संगठन शक्ति के मजबूती का सबसे बड़ा आधार है। हमारे संगठन का प्रत्येक सदस्य राष्ट्र को परम वैभव पर स्थापित करने के लिए कार्य करता है।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने प्रदेश महामंत्री सुब्रत पाठक का अंगवस्त्र,स्मृति चिन्ह और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत अभिनन्दन किया।
बैठक का प्रारंभ वंदेमातरम् एवं भाजपा महानिषियों पं दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर हुआ।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, डॉ संगीता बलवंत पूर्व मंत्री, सुनीता सिंह पूर्व विधायक, बृजनंदन सिंह, सुनील सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल,ब्लाक प्रमुख राजन सिंह, राजेश भारद्वाज,ओम प्रकाश राय, अवधेश राजभर,दया शंकर पांडेय,श्यामराज तिवारी, विपिन सिंह, रामनरेश कुशवाहा, अच्छेलाल गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, मनोज सिंह, अमरेश गुप्ता, रघुवंश सिंह, सरोज मिश्रा,सुरेश बिन्द, जिला मीडिया प्रभारी शशीकांत शर्मा, कार्तिक गुप्ता, आलोक शर्मा, लालसा भारद्वाज सहित आदि लोग उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *